27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगानिस्तान में सरकारी महिलाकर्मियों के लिए तालिबान का नया फरमान, घर में ही रहें

Afghanistan Government Female Workers तालिबान ने अफगानिस्तान में महिला कर्मचारियों को लेकर नया फरमान जारी करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में तालिबान ने अफगान सरकार की महिलाकर्मियों को सुरक्षा अनुमति मिलने तक घर में रहने की हिदायत दी है. एएफपी की ओर से यह जानकारी दी गई है.

Afghanistan Government Female Workers तालिबान ने अफगानिस्तान में महिला कर्मचारियों को लेकर नया फरमान जारी करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में तालिबान ने अफगान सरकार की महिलाकर्मियों को सुरक्षा अनुमति मिलने तक घर में रहने की हिदायत दी है. एएफपी की ओर से यह जानकारी दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरे देश में दहशत का माहौल है. सबसे ज्यादा खौफ अफगानी महिलाओं और बच्चियों में देखने को मिल रहा है और वे बेहद असुरक्षित महसूस कर रही हैं. तालिबान ने कहा कि अफगानिस्‍तान में सरकारी कर्मी अपने काम पर वापस लौट सकते हैं. वहीं, महिलाएं जब अपने काम पर वापस गई तो उन्‍हें वापस कर दिया गया. अब सरकारी दफ्तरों में काम करने वाली महिलाकमिर्यों को सुरक्षा की अनुमति मिलने तक घर में रहने का आदेश जारी किया गया है.

इससे पहले काबुल नगरपालिका में काम करने वाली सभी महिला कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया गया था. तालिबान ने नगरपालिका मामलों की देखरेख के लिए मौलवी हमदुल्लाह नोमानी को आयोग का प्रमुख नियुक्त किया है और उनके हवाले से काबुल नगरपालिका ने कहा कि विभाग की सभी महिला कर्मी अब फुल इस्लामिक हिजाब पहनकर पूरे विश्वास के साथ दफ्तर आएंगी.

वहीं, इससे पूर्व खबर आई थी कि तालिबान के अधिकारियों ने अशांत हेरात प्रांत में सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में लड़के और लड़कियों के एक साथ पढ़ने पर रोक लगाते हुए इसे समाज में सभी बुराइयों की जड़ बताया है. उल्लेखनीय है कि तालिबान का लंबे समय से प्रवक्ता जबीहउल्ला मुजाहिद मंगलवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया था और उसने वादा किया था कि तालिबान इस्लामी कानून के तहत महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करेगा. देश पर तालिबान के कब्जे के बाद कई महिला पत्रकार भी काम करती दिखी हैं. एक महिला पत्रकार को तालिबानी नेता ने बकायदा इंटरव्यू भी दिया है.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की, अफगान संकट पर हुई चर्चा
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel