Bangladesh Air Force training aircraft crashes in Dhaka: बांग्लादेश में सोमवार को वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान दियाबारी इलाके में स्थित एक स्कूल की बिल्डिंग में गिर गया. हादसे के बाद स्कूल समेत आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सेना और अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1 बजे ढाका के उत्तरा क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने पुष्टि करते हुए बताया कि विमान एफ-7 वायु सेना का था.
हादसे में 19 लोगों की मौत, कई घायल
हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं. बांग्लादेशी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रशिक्षण विमान F-7 करीब आधे घंटे हवा में बिताने के बाद क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि यह एक चाइनिज विमान था. दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद स्कूल में मची अफरा-तफरी
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के प्रवक्ता ने विमान हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना के समय स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं. बीडीन्यूज24 के मुताबिक स्कूल अधिकारी ने बताया कि ‘विमान गेट पर गिरा और पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’ हादसे के बाद तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
हादसे के कारणों की जांच जारी
बांग्लादेश के वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं इसकी भी अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना हादसे की जांच करा सकती है.