27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India Flight Diverted Abu Dhabi: मिसाइल हमला, एयर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी डायवर्ट, जानें ताजा अपडेट…

Air India Flight Diverted Abu Dhabi: दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को मिसाइल हमले के चलते अबू धाबी डायवर्ट किया गया. यमन के हूती विद्रोहियों ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हमला किया, जिससे उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया.

Air India Flight Diverted Abu Dhabi: राजधानी दिल्ली से इजरायल के तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 को आपात स्थिति में अबू धाबी डायवर्ट करना पड़ा. यह कदम उस समय उठाया गया जब फ्लाइट निर्धारित लैंडिंग से लगभग एक घंटे पहले जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में थी और तेल अवीव एयरपोर्ट के पास मिसाइल हमला हुआ.

यह फ्लाइट बोइंग 787 विमान थी और फ्लाइट ट्रैकिंग डाटा से पता चलता है कि यह अचानक अबू धाबी की ओर मुड़ गई. अब खबर है कि यह विमान दिल्ली वापस लौटेगा.

हमले के बाद इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. इसके चलते एयर इंडिया की रविवार को तेल अवीव से दिल्ली लौटने वाली वापसी फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है. एयर इंडिया की ओर से इस घटना पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. मिसाइलें तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर गिरीं, जिसमें छह लोगों को मामूली चोटें आईं. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: देश-विदेश जाना हुआ महंगा, फ्लाइट का किराया बढ़ा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश! 

इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आपात बैठक बुलाई, जिसमें इजरायली डिफेंस फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हूती विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई पर चर्चा हो रही है. तेल अवीव एयरपोर्ट पर सुरक्षा खतरे को देखते हुए उड़ानों की आवाजाही को रोक दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी मेरे मौसी के बेटे नहीं, मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगा, किस नेता के बयान से पाकिस्तान में मची खलबली 

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel