24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या सच में अमेरिका बदलना चाहता था भारत में सरकार? डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बाद दावा कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन पर आरोप लगे कि बाइडन सरकार किसी और को जिताने की कोशिश कर रही थी.

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बड़ा बयान देते हुए भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा 21 मिलियन डॉलर (लगभग 182 करोड़ रुपये) खर्च किए जाने पर सवाल उठाया है. उन्होंने यह दावा किया कि अमेरिका को भारत में मतदाता टर्नआउट बढ़ाने के लिए यह राशि खर्च करने की जरूरत क्यों पड़ी, और यह भी संकेत दिया कि संभवतः बाइडन सरकार किसी और को जिताने की कोशिश कर रही थी. ट्रंप ने कहा, “हमें भारत में इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार से बात करनी चाहिए। यह एक नया खुलासा है और हमें इसे गंभीरता से लेना होगा.”

उनका यह बयान तब आया जब एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) ने 16 फरवरी को यह खुलासा किया कि अमेरिका की सहायता एजेंसी USAID ने ‘भारत में मतदाता टर्नआउट’ को बढ़ाने के नाम पर 21 मिलियन डॉलर आवंटित किए थे। इसने भारत की राजनीति में हलचल मचा दी, खासकर 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर, जहां मोदी सरकार को अपने एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनानी पड़ी थी.

ट्रंप ने एफआईआई प्रायोरिटी समिट में यह भी कहा, “जब हम सुनते हैं कि रूस ने हमारे देश में सिर्फ 2 डॉलर खर्च किए हैं और यह मुद्दा बन जाता है, तो क्या हमें भारत के मामले को लेकर भी यही सोच नहीं बनानी चाहिए?” उनके इस बयान पर कई लोग हैरान और चकित थे, जबकि कुछ ने इसे हलके-फुलके अंदाज में लिया।

भारत में आगामी चुनावों के संदर्भ में ट्रंप का यह बयान भारत-अमेरिका के रिश्तों और भारतीय चुनावी प्रक्रिया पर नई बहस को जन्म दे सकता है, साथ ही यह भी सवाल खड़ा करता है कि विदेशी सरकारों का चुनावों में हस्तक्षेप करना कितना उचित है.

यह भी पढ़ें.. ‘भारत के पास बहुत पैसा है फंड की जरूरत नहीं’ आखिर ट्रंप ने क्यों बोला ऐसा

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel