27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत सख्त कदम उठाए, लेकिन युद्ध तक बात न पहुंचे, पहलगाम हमले पर जेडी वेंस की सलाह

America Vice President Jd Vance Reaction: पहलगाम हमले को लेकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंसी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि इस हमले को लेकर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि, जिससे दोनों देशों के बीच संघर्ष की स्थिति पैदा न हो. साथ ही, यदि इस हमले को लेकर पाकिस्तान किसी तरह से जिम्मेदार है, तो आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में भारत का सहयोग करे.

America Vice President Jd Vance Reaction: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंसी की प्रतिक्रिया सामने आई है. अमेरिका के न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने पहलगाम हमले पर चर्चा करते हुए बयान दिया. इसमें उन्होंने कहा कि भारत को इस आतंकवादी हमले के जवाब में ऐसा एक्शन लेना चाहिए जिससे दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय युद्ध की स्थिति पैदा न हो. साथ ही, दोनों देश आपसी सहयोग से इस मामले को हल करें, इस पर उम्मीद भी जताया है. उनका कहना है कि यदि इस मामले में पाकिस्तान किसी तरह से जिम्मेदार है, तो आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में उसे भारत का सहयोग करना चाहिए.

जेडी वेंसी ने क्या कहा?

जेडी वेंसी ने कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत ऐसा जवाब देगा जिससे क्षेत्रीय संघर्ष की स्थिति पैदा नहीं होगी. साथ ही, उन्होंने दोनों देशों को आपसी सहयोग से इस मामले को सुलझाने कि सलाह दी है. उनका कहना है कि ‘यदि इस घटना के पीछे पाकिस्तान का किसी भी तरह से हाथ है, तो वह भारत के साथ मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सहयोग करे.’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद से ही देशों के बीच स्थिति पहले से अधिक खराब होने लगी. दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए. अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के कई यू-ट्यूब चैनलों को बैन कर दिया गया है. साथ ही, कई प्रसिद्ध अभिनेता और अभिनेत्री के अकाउंट्स को भी भारत में बंद कर दिया गया हैं. इस हमले को लेकर दुनिया भर के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई. अमेरिका, रूस, जापान और ईरान ने इस मुश्किल की घड़ी में भारत के साथ खड़े रहने की बात कही.

यह भी पढ़े: LoC Tensions : एलओसी पर सेना क्यों भेज रहा है पाकिस्तान? असीम मुनीर ने दी गीदड़भभकी, भारत तैयार

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel