27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

USA और अमेरिका में क्या अंतर? आधा भारत नहीं जानता

America vs USA Difference: क्या आप जानते हैं कि अमेरिका और USA एक ही हैं या अलग-अलग?

America vs USA Difference: जब हम अमेरिका का नाम सुनते हैं, तो कई बार मन में सवाल उठता है कि क्या यह ‘USA’ है या फिर कोई और देश? कभी-कभी अमेरिका को ‘US’ और ‘USA’ के तौर पर पेश किया जाता है, तो कभी इसे पूरे पश्चिमी महाद्वीप का नाम मान लिया जाता है. ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि ‘America’ और ‘USA’ शब्दों में क्या अंतर है, और कहां से आया यह नाम.

अमेरिका एक महाद्वीपीय नाम (America vs USA Difference)

अमेरिका शब्द दरअसल एक भूगोलिक क्षेत्र को दर्शाता है. जब हम दुनिया के सात महाद्वीपों की बात करते हैं, तो उसमें ‘उत्तरी अमेरिका’ और ‘दक्षिणी अमेरिका’ भी शामिल होते हैं. इन दोनों को मिलाकर ‘अमेरिका’ कहा जाता है. यानी अमेरिका केवल एक देश नहीं, बल्कि एक विशाल महाद्वीपीय क्षेत्र है, जिसमें कई देश आते हैं. केवल उत्तरी अमेरिका में ही USA के अलावा 23 और देश मौजूद हैं, जिनमें कनाडा, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, क्यूबा आदि शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: यूके, इंग्लैंड और ग्रेट ब्रिटेन में क्या अंतर? आधा भारत नहीं जानता

USA क्या है?

USA यानी “United States of America” एक विशेष देश है, जो उत्तरी अमेरिका में स्थित है. यह एक संघीय गणराज्य है, जिसमें 50 राज्य और एक संघीय राजधानी वाशिंगटन डीसी शामिल हैं. वाशिंगटन डीसी का ‘डीसी’ हिस्सा ‘District of Columbia’ को दर्शाता है. USA का भूगोलिक स्थान कनाडा और मैक्सिको के बीच है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप और मस्क में जंग छिड़ी, क्या रिपब्लिकन पार्टी के लिए बना खतरा?

कैसे पड़ा ‘United States of America’ नाम?

USA को पहले ‘United Colonies’ कहा जाता था, जब यह ब्रिटिश उपनिवेश हुआ करता था. अमेरिकी क्रांति के समय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थॉमस पैन ने सबसे पहले ‘United States’ नाम सुझाया. बाद में 4 जुलाई 1776 को स्वतंत्रता की घोषणा के समय इसे आधिकारिक रूप से अपनाया गया. इसके वर्षों बाद, 1959 में यूएस बोर्ड ऑन ज्योग्राफिक नेम्स ने स्पष्ट परिभाषा दी कि ‘अमेरिका’ का मतलब ‘महाद्वीपीय अमेरिका’ और ‘यूएसए’ एक राजनीतिक इकाई है.

इसे भी पढ़ें: आतंकी नेटवर्क पर सख्त थे ट्रंप, फिर पाकिस्तान पर क्यों हो गए नरम?

तो कुल मिलाकर, ‘America’ एक भौगोलिक क्षेत्र है जिसमें उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के महाद्वीप शामिल हैं, जबकि ‘USA’ उस क्षेत्र का एक विशेष देश है, जिसे हम सामान्य बोलचाल में ‘अमेरिका’ कह देते हैं. यही वजह है कि शब्दों को संदर्भ के अनुसार समझना और इस्तेमाल करना जरूरी है.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel