27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

America Walmart Mall: मॉल में घुसकर शख्स ने बेरहमी से लोगों पर चाकू से किया हमला, 11 घायल

Walmart Mall: अमेरिका स्थित वॉलमार्ट मॉल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार की शाम एक व्यक्ति मॉल में घुसा और अचानक से लोगों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. इस घटना में 11 लोग घायल हुए हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है. हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Walmart Mall: अमेरिका में मिशिगन स्थित वॉलमार्ट मॉल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने चाकू से हमला कर 11 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना शनिवार की शाम करीब 5 बजे हुआ.

पुलिस अधिकारी द्वारा साझा जानकारी के अनुसार व्यक्ति शाम के समय मॉल में आया और अचानक बिना किसी कारण के लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया. हमला करने के पीछे व्यक्ति का उद्देश्य क्या था, यह अभी साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है.

मॉल के कर्मचारी ने क्या कहा?

पत्रकारों से बात करते हुए मॉल में काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि एक व्यक्ति अचानक से चाकू लेकर अंदर घुस गया और लोगों पर बेरहमी से हमला करना शुरू कर दिया. वहीं घटना स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि हमलावर ने एक व्यक्ति की आंखों में चाकू मार दिया. हमलावर लगातार लोगों को अपना शिकार बनाए जा रहा था, तभी मॉल में मौजूद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर पर वार कर उसे दबोच लिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी.

घायलों की हालत गंभीर

घटना की पुष्टि करते हुए ‘मुनसन हेल्थकेयर’ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. घायलों को उत्तरी मिशिगन स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल की प्रवक्ता ने बयान देते हुए कहा कि 11 में से 6 घायलों की हालत बेहद गंभीर है.

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert: 27, 28, 29, 30 और 31 को झारखंड सहित इन राज्यों में प्रचंड बारिश, IMD अलर्ट जारी | Extremely heavy rainfall very heavy rain Bihar Jharkhand weather monsoon IMD Alert

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel