24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत का Apache और पाकिस्तान का फिस्स Z-10ME, कौन है आसमान का असली शिकारी?

Apache Dominates Z 10ME: भारत को मिले अमेरिकी Apache हेलीकॉप्टर, पाकिस्तान ने तैनात किए चीनी Z-10ME. जानिए दोनों अटैक हेलीकॉप्टरों की ताकत, तकनीक और युद्ध क्षमताएं, कौन किस पर पड़ेगा भारी, जानें यहां.

Apache Dominates Z 10ME: भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही जमीनी संघर्ष समय-समय पर सुर्खियों में आते रहे हों, लेकिन अब दोनों देशों की सेनाएं आसमान में भी अपनी ताकत दिखाने को तैयार हैं. भारत को अमेरिका से तीन अत्याधुनिक AH-64E Apache अटैक हेलीकॉप्टर की पहली खेप मिल चुकी है, जो हिंडन एयरबेस पर उतरे थे. ये हेलीकॉप्टर विशाल एंटोनोव AN-124 कार्गो विमान के जरिए भारत पहुंचे हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तान ने भी चीन निर्मित Z-10ME अटैक हेलीकॉप्टरों को अपनी सेना में तैनात करना शुरू कर दिया है. अब सवाल यह उठता है कि अगर भविष्य में दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष होता है, तो Apache और Z-10ME आमने-सामने होते हैं, तो कौन ज्यादा घातक साबित होगा? आइए जानते हैं इस लेख के माध्यम से… (Apache vs z 10ME)

Apache AH-64E, दुनिया का भरोसेमंद लड़ाकू हेलीकॉप्टर

AH-64E Apache हेलीकॉप्टर को अमेरिकी कंपनी बोइंग ने तैयार किया है. यह हेलीकॉप्टर न सिर्फ अमेरिका, बल्कि इजरायल, जापान, ब्रिटेन जैसे देशों की सेनाओं में भी तैनात है. भारतीय सेना ने मार्च 2024 में जोधपुर के नागतलाव बेस पर पहली Apache स्क्वाड्रन खड़ी की थी. Apache हेलीकॉप्टर अपनी बहु-भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. यह एक साथ 128 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है और एक मिनट में 16 टारगेट पर हमला कर सकता है. इसकी गति 365 किमी प्रति घंटा तक जाती है.

Apache के प्रमुख हथियार और तकनीकी क्षमताएं (Apache vs z 10ME in Hindi)

Apache AH-64E हेलीकॉप्टर अत्याधुनिक हथियारों से लैस है. इसमें 30 मिमी की चेन गन लगी होती है, जो प्रति मिनट 625 राउंड फायर कर सकती है. इसके अलावा इसमें AGM-114 Hellfire मिसाइलें और Hydra 70 रॉकेट्स भी लगे होते हैं. तकनीकी तौर पर Apache हेलीकॉप्टर हेलमेट-माउंटेड डिस्प्ले, थर्मल सेंसर, नाइट विजन और अत्याधुनिक मिलिमीटर वेव रडार से लैस है, जो इसे अंधेरे और खराब मौसम में भी सटीक हमला करने में सक्षम बनाता है.

पढ़ें: भारत के दुश्मन को ताकत देगा ये मुस्लिम देश, बना ली है 800 KM रेंज वाली ‘तबाही मिसाइल’!

Z-10ME, चीन की नई पेशकश, पाकिस्तान की तैनाती

Z-10ME अटैक हेलीकॉप्टर को चीन ने खासतौर पर निर्यात के लिए अपग्रेड किया है. यह हेलीकॉप्टर मूल रूप से अमेरिकी Apache और रूसी Mi-28 Havoc को चुनौती देने के लिए डिजाइन किया गया है. पाकिस्तान ने हाल ही में इसे अपनी सेना में शामिल किया है.

Z-10ME की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी मारक क्षमता और हल्के वजन के बावजूद उच्च हथियार लोडिंग क्षमता है. इसका अधिकतम रेंज लगभग 1,120 किलोमीटर है और यह 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है.

पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर

Z-10ME के प्रमुख हथियार और तकनीकी खूबियां

Z-10ME में 23 मिमी रिवॉल्वर गन के साथ चार हार्डपॉइंट लगे होते हैं, जिन पर एंटी-टैंक मिसाइलें, रॉकेट लॉन्चर और एयर-टू-एयर मिसाइलें लगाई जा सकती हैं. एक मिशन में यह हेलीकॉप्टर 16 एंटी-टैंक मिसाइलें या दो 32-बैरेल रॉकेट लॉन्चर तक लेकर उड़ सकता है.

तकनीकी रूप से इसे WZ-9G इंजन से लैस किया गया है, जो पहले के मॉडलों की तुलना में अधिक ताकतवर है. इसमें थर्मल इमेजिंग सेंसर, हेलमेट माउंटेड साइट, लेजर रेंज फाइंडर और ग्राफीन व सेरामिक कंपोजिट से बनी बख्तरबंदी है, जो पायलट और इंजन को छोटे हथियारों से होने वाले हमले से बचाती है.

Apache Dominates Z 10ME:  कौन किस पर भारी?

जब Apache और Z-10ME की तुलना की जाती है, तो कई तकनीकी और सामरिक पहलुओं में Apache की बढ़त नजर आती है. Apache का रडार सिस्टम, हथियार नियंत्रण, बहु-लक्ष्य भेदन क्षमता और हर मौसम में संचालन इसे एक परखा हुआ और भरोसेमंद हथियार बनाता है. वहीं, Z-10ME की ताकत इसकी लागत-कुशलता, हल्कापन और चीनी तकनीक में किया गया सुधार है. (India Apache Dominates Pakistan Z 10ME in Hindi)

लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि जहां Apache को अमेरिका और NATO जैसे देशों में लंबा युद्ध अनुभव है, वहीं Z-10ME अभी केवल शुरुआती परीक्षणों और सीमित युद्धाभ्यासों से ही गुजरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel