23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video Viral: ‘मैं पाकिस्तान का दूल्हा हूं, इसलिए जलते हैं’ ओवैसी के बयान से पड़ोसी बिलबिलाया, देखें वीडियो

Video Viral: पहलगाम हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला.

Video Viral: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलने के चलते सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान को सीधे शब्दों में आड़े हाथों लेने वाले ओवैसी अब सीमा पार से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पाकिस्तानी ट्रोलर्स के हमलों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “मैं पाकिस्तान का ‘दूल्हा भाई’ हूं. उन्हें मेरा मुखर और सुंदर अंदाज रास नहीं आता, इसलिए मुझसे चिढ़ते हैं.” ओवैसी ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान के ट्रोलर्स उनकी बातों को ध्यान से सुनें, तो उनकी अज्ञानता और कट्टरता दोनों दूर हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि वे भारत में अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो उन्हें हर बात पर आईना दिखाते हैं, इसलिए वे बार-बार उनका ध्यान खींचते हैं.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने ओवैसी को सात सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है, जो पाकिस्तान की आतंकवाद को समर्थन देने वाली नीति को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर करेगा. यह प्रतिनिधिमंडल भारत की ओर से वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान के आतंक से संबंधों को लेकर सबूत और तर्क प्रस्तुत करेगा. ओवैसी अक्सर केंद्र सरकार, खासकर मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं, लेकिन इस आतंकी घटना के बाद उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर देश के पक्ष में कड़ा और स्पष्ट रुख अपनाया है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर से लेकर वहां के अन्य नेताओं की निंदा की और कहा कि वो धार्मिक आधार पर निर्दोषों की हत्या कर ISIS जैसे संगठनों की तरह काम कर रहे हैं.

पहले केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक में AIMIM को आमंत्रित न किए जाने पर ओवैसी ने विरोध जताया था. बाद में गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें बैठक में शामिल होने का न्योता दिया. इसके बाद से ओवैसी केंद्र सरकार की ओर से विदेशी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने तक एक लंबी यात्रा तय कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान का फटेगा कलेजा! इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो किया जारी

ओवैसी ने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत से सिर्फ एक घंटे नहीं, बल्कि पचास साल पीछे है. उन्होंने कहा कि भारत किसी भी आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा, चाहे सरकार कोई भी हो. अपने बयानों और स्पष्ट दृष्टिकोण के चलते ओवैसी को अब दक्षिणपंथी विचारधारा वाले लोगों से भी समर्थन मिल रहा है. उनके ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारे देश भर में गूंज रहे हैं. ओवैसी ने स्पष्ट किया कि घरेलू मामलों में वे केंद्र सरकार की आलोचना जारी रखेंगे, लेकिन जब बात भारत की सुरक्षा और संप्रभुता की होगी, तो वे देश के साथ पूरी मजबूती से खड़े रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: मधुमक्खियां भी बोली ‘भाई तू ही रख ले शहद!’ कमाल का वीडियो वायरल

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel