Asteroid Hit Earth: धरती के लिए अंतरिक्ष से खतरे की आशंकाएं एक बार फिर तेज़ हो गई हैं. वैज्ञानिकों ने बताया है कि एस्टेरॉयड 2023 DW, जिसे “सिटी किलर” कहा जा रहा है, वर्ष 2032 में पृथ्वी से टकरा सकता है. यह एस्टेरॉयड एक विशाल अंतरिक्षीय चट्टान है. जिसकी चौड़ाई लगभग 160 मीटर (525 फीट) बताई गई है यानी लगभग एक फुटबॉल मैदान जितनी!
कहां टकरा सकता है एस्टेरॉयड?
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के खगोलविदों के अनुसार, इसकी टक्कर की सबसे अधिक संभावना दक्षिण प्रशांत महासागर में है, जो न्यूजीलैंड से लगभग 1,500 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. अगर यह टकराता है, तो वैज्ञानिकों के मुताबिक, समुद्र में 10-15 मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठ सकती हैं जो तटीय क्षेत्रों में तबाही ला सकती हैं.
जमीन से टकराने पर क्या होगा असर?
अगर यह एस्टेरॉयड पृथ्वी की जमीन से टकराता है, तो यह 2-3 किलोमीटर चौड़ा गड्ढा बना सकता है और 30 किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह तबाह कर सकता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक अरबों टन पानी में हलचल मच सकती है जिससे हजारों लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है.
कब और कहां हुई खोज?
इस एस्टेरॉयड की खोज सबसे पहले फरवरी 2023 में चीन स्थित पर्पल माउंटेन ऑब्जर्वेटरी में खगोलविदों द्वारा की गई थी. इसे “Near-Earth Object” यानी पृथ्वी के पास आने वाला पिंड घोषित किया गया है और इसकी दिशा और गति पर वैज्ञानिक लगातार नज़र बनाए हुए हैं. हालांकि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन वैज्ञानिक लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं ताकि समय रहते कोई सुरक्षात्मक कदम उठाया जा सके.
यह भी पढ़ें.. Tariff Bomb : डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ दिया टैरिफ बम, इन 14 देशों पर लगाया भारी टैक्स
यह भी पढ़ें.. PM Modi In Brasilia : ‘भारत माता की जय’ से पीएम मोदी का ब्रासीलिया में स्वागत, देखें ये खास वीडियो