27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

Azerbaijan Airlines Plane Crash : अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान में 105 यात्री सवार थे.

Azerbaijan Airlines Plane Crash : अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह जानकारी रूसी समाचार एजेंसी ने दी है. इस विमान में 60 यात्री सवार थे जिनमें से 25 के सुरक्षित बच जाने की सूचना है. हालांकि शुरुआती जानकारी में यह बताया गया था कि विमान में 105 यात्री थे.

Azerbaijan Airlines Plane Crash : विमान का मार्ग बदला गया था

अजरबैजान एयरलाइंस का यह विमान बाकू से ग्रोजनी की ओर जा रहा था. ग्रोजनी में घने कोहरे की वजह से प्लेन का मार्ग बदला गया था. यह विमान कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कजाकिस्तान के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस दुर्घटना में 25 यात्री बच गए हैं, जबकि बाकी के मारे जाने की आशंका है. जानकारी के अनुसार विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले इमरजेंसी लैंडिंग की मांग की गई थी.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के एयरपोर्ट के पास एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह विमान अजरबैजान एयरलाइंस का है, हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में विमान जमीन से टकराता है और उसमें भीषण आग लग जाती है.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया एयरस्ट्राइक, 15 की मौत, तालिबान लेगा बदला
Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel