Viral Video: बागेश्वर धाम के प्रमुख और सनातन धर्म के प्रचारक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. यह वीडियो कथित तौर पर ब्रिटेन में आयोजित उनके एक धार्मिक कार्यक्रम का है, जिसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पाकिस्तान में जन्मे आरिफ अजाकिया के बीच दिलचस्प संवाद होता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद आरिफ अजाकिया मंच पर खड़े होकर धीरेंद्र शास्त्री से एक ऐसा सवाल पूछते हैं जो कई धर्मांतरण कर चुके लोगों के मन में भी अक्सर उठता है. आरिफ बताते हैं कि उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ, लेकिन उनके माता-पिता भारत में पैदा हुए थे और 1947 में विभाजन के समय पाकिस्तान चले गए. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुरान के साथ-साथ भगवद गीता भी पढ़ी और अब खुद को हिंदू मानते हैं.
इसे भी पढ़ें: मांसाहारी दूध क्या होता है? जिसे भारत में बेचना चाहता है अमेरिका
आरिफ पूछते हैं “मैंने गीता पढ़कर हिंदू धर्म को अपनाया है, लेकिन मेरा नाम आज भी मोहम्मद आरिफ अजाकिया है. कई लोग कहते हैं कि अगर मैं हिंदू हूं तो मुझे अपना मुस्लिम नाम बदल लेना चाहिए. लेकिन आप समझ सकते हैं कि नाम बदलना आसान नहीं होता. दस्तावेज, बच्चों के सर्टिफिकेट, कानूनी प्रक्रियाएं ये सब बहुत मुश्किलें खड़ी कर देती हैं. क्या सिर्फ नाम के आधार पर मेरी आस्था को झूठा कहा जा सकता है? क्या मैं बिना नाम बदले हिंदू नहीं रह सकता?”
इसे भी पढ़ें: गोपालगंज में एनसीपी रैली के दौरान हिंसा, 4 की मौत, 15 घायल – धारा 144 लागू
इस सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री मुस्कराते हैं और बहुत सहज उत्तर देते हैं. शास्त्री का जवाब सुनते ही मंच और सभा में मौजूद लोग तालियों की गूंज से माहौल को सराबोर कर देते हैं. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि यह कब और कहां रिकॉर्ड किया गया, लेकिन इंटरनेट पर इसे ब्रिटेन में हुए कार्यक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब साझा कर रहे हैं और इस संवाद की तारीफ कर रहे हैं. यह वीडियो सिर्फ एक सवाल-जवाब नहीं, बल्कि धर्म, पहचान और आस्था जैसे बड़े मुद्दों पर सोचने की एक खिड़की खोलता है. यह भी दर्शाता है कि आज की दुनिया में धर्म का अर्थ नाम या जाति से परे आस्था और विचारों से है.