27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baloch Rebels Capture Pakistan Surab City: पाकिस्तान के सुराब शहर पर बलूच विद्रोहियों ने किया कब्जा, देखें वीडियो

Baloch Rebels Capture Pakistan Surab City: बलूच विद्रोहियों ने सुराब शहर पर कब्जा कर पाकिस्तान सरकार की पकड़ को चुनौती दी है. यह रणनीतिक हमला बलूच आंदोलन की नई आक्रामक रणनीति का संकेत देता है.

Baloch Rebels Capture Pakistan Surab City: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हालात तेजी से नियंत्रण से बाहर होते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को बलूच विद्रोहियों ने रणनीतिक रूप से अहम सुराब शहर पर कब्जे का दावा किया है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, भारी हथियारों से लैस बलूच लड़ाकों ने न केवल सुराब के लेवीज पुलिस स्टेशन और एक बैंक पर कब्जा जमाया, बल्कि कई सरकारी इमारतों को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि सुरक्षा बलों ने किसी तरह का प्रतिरोध नहीं किया और बिना संघर्ष के पीछे हट गए.

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस कार्रवाई की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि ऑपरेशन “हेरोफ” के तहत सुराब पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया है. संगठन के प्रवक्ता जियंद बलोच के मुताबिक, लड़ाकों ने इलाके की प्रमुख सड़कों पर भी गश्त शुरू कर दी है और तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग की बेटी कौन है? जिसने अमेरिका में मचाई खलबली

सुराब की अहमियत केवल एक शहर भर की नहीं है. यह क्वेटा और कराची को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे N-65 पर स्थित है, जो बलूचिस्तान में प्रशासन और रसद की रीढ़ माना जाता है. ऐसे में इस पर विद्रोहियों का कब्जा पाकिस्तान सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है. इससे कराची और क्वेटा के बीच सीधा संपर्क कमजोर पड़ा है और सरकार की पकड़ में बड़ी सेंध लग चुकी है.

https://twitter.com/brahagbaluch/status/1928457917361008790

इस हमले ने पाकिस्तान की सुरक्षा रणनीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस वक्त सेना भारत को चेतावनियां दे रही थी, उसी समय बलूच लड़ाके उसके भीतर ही शहरों पर कब्जा कर रहे थे. अब लड़ाई सिर्फ पहाड़ों तक सीमित नहीं रही, बल्कि शहरों तक फैल चुकी है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदू देवी-देवताओं की पूजा कौन करता है? देखें वीडियो, नहीं होगा भरोसा 

BLA ने हाल ही में 71 हमलों का दावा किया है और सुराब पर कब्जा उसी नई रणनीति का हिस्सा लगता है जिसमें अब वे सीधे शहरों पर अधिकार जमाने की कोशिश कर रहे हैं. यह अब प्रतीकात्मक विद्रोह नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए सीधा संदेश है कि बलूच आंदोलन जमीनी सच्चाई बन चुका है. सवाल है कि अगला निशाना कौन होगा मस्तुंग, मंगोचर, झोब या ग्वादर? बलूच विद्रोह अब पाकिस्तान की अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा है.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel