Balochistan: भारत के साथ सीजफायर समझौते के बाद पाकिस्तान थोड़ी राहत की सांस ले रहा होगा. लेकिन दूसरी ओर बलूचिस्तान ने उसकी धड़कनें तेज कर दी है. बलूच में एक बार फिर से पाकिस्तान विरोधी स्वर बुलंद होने लगे हैं. बलूच नेता मीर यार बलूच ने पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी की घोषणा कर दी है. साथ ही उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वैश्विक नेताओं से समर्थन की अपील की है.
बलूच नेता ने अपने पोस्ट में क्या लिखा
बलूच नेता मीर यार बलूच ने अपने एक्स हैंडल पर भावुक पोस्ट डाला, जिसमें लिखा, “तुम मारोगे, हम निकलेंगे. हम नश्ल बचाने निकले हैं. आओ हमारा साथ दो. उसने अपने पोस्ट में आगे लिखा, पाकिस्तान अधिकृत बलूचिस्तान के बलूच लोग सड़कों पर हैं और यह उनका राष्ट्रीय फैसला है कि Balochistan Is Not Pakistan और दुनिया अब और मूक दर्शक नहीं रह सकती.”

बलूच नेता ने भारतीय मीडिया और यूट्यूबर्स से कर दी ऐसी अपील
बलूच नेता मीर यार बलूच ने एक और पोस्ट में भारतीय मीडिया और यूट्यूबर्स से खास अपील कर दी है. उसने अपने पोस्ट में लिखा, “प्रिय भारतीय देशभक्त मीडिया, यूट्यूब के साथियों, भारत की रक्षा के लिए लड़ने वाले बुद्धिजीवियों को सुझाव है कि वे बलूचों को पाकिस्तान के अपने लोग न कहें. हम पाकिस्तानी नहीं हैं, हम बलूचिस्तानी हैं.” उसने आगे लिखा, “पाकिस्तान के अपने लोग पंजाबी हैं, जिन्होंने कभी हवाई बमबारी, जबरन गायब किए जाने और नरसंहार का सामना नहीं किया.”

भारत के समर्थन में उतरा बलूचिस्तान
बलूच नेता ने POK पर भारत का समर्थन किया है. मीर यार बलूच ने अपने एक्स पर लिखा, “14 मई 2025 बलूचिस्तान पाकिस्तान से पीओके खाली करने के भारत के फैसले का पूरा समर्थन करता है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान से पीओके को तुरंत छोड़ने का आग्रह करना चाहिए ताकि ढाका में उसके 93000 सैन्यकर्मियों को आत्मसमर्पण के एक और अपमान से बचाया जा सके. भारत, पाकिस्तानी सेना को हराने में सक्षम है और अगर पाकिस्तान ने कोई ध्यान नहीं दिया तो केवल पाकिस्तानी लालची सेना के जनरलों को ही रक्तपात के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए क्योंकि इस्लामाबाद पीओके के लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.”