24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bangladesh Hindu Assault : बांग्लादेश में हिंदू महिला से दुष्कर्म, फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क पर प्रदर्शन

Bangladesh Hindu Assault : अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे एवं अपनी मां के सलाहकार के रूप में काम कर चुके साजिब अहमद वाजिद ने दुष्कर्म की घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने पिछले 11 महीनों में भीड़ द्वारा किये गए हमलों, आतंकवाद और बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि के लिए यूनुस प्रशासन को दोषी करार दिया.

Bangladesh Hindu Assault : बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले के मुरादनगर इलाके में 21 साल की हिंदू युवती से हुए दुष्कर्म किया गया. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. हिंदू समुदाय और विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर अपना आक्रोश दिखाया. ढाका यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने रात को इस घटना के खिलाफ विरोध जताया. लोगों ने न्याय की मांग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.

दुष्कर्म मामले के मुख्य संदिग्ध को कई अन्य लोगों के साथ किया गया गिरफ्तार

तीन दिन पहले अल्पसंख्यक समुदाय की एक महिला से कथित तौर पर हुए दुष्कर्म की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को पूरे देश में आक्रोश उत्पन्न हो गया. पुलिस ने बताया कि घटना के मुख्य संदिग्ध को कई अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. कुमिल्ला जिले के पुलिस प्रमुख नजीर अहमद खान ने कहा कि मुख्य आरोपी को ढाका के सईदाबाद इलाके में तड़के छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया गया. चार अन्य को सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीर व पहचान उजागर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने घटना की निंदा करते हुए परिसर में मार्च निकाला, जबकि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए समर्पित जगन्नाथ हॉल छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी ने न्याय की मांग करते हुए जुलूस निकाला.

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की.

दुष्कर्म मामले पर हाई कोर्ट सख्त

इस बीच, हाई कोर्ट ने एक निर्देश जारी कर अधिकारियों से शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को तुरंत हटाने को कहा. दो न्यायाधीशों की पीठ ने संबंधित अधिकारियों से पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उसे आवश्यक इलाज प्रदान करने को भी कहा. मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

सामूहिक पिटाई के बाद आरोपी को छोड़ दिया गया

इनमें से एक खबर के अनुसार, पड़ोस के लोगों ने शुरुआत में सामूहिक पिटाई के बाद आरोपी को छोड़ दिया. उसे पुलिस को सौंपने के बजाय अस्पताल ले गए. संदिग्ध व्यक्ति अस्पताल से कथित तौर पर भाग गया था. मीडिया में आई खबरों के अनुसार, महिला कुमिल्ला के मुरादनगर उप-जिले में स्थित अपने मायके जा रही थी, जहां आरोपी रात में जबरन उसके घर में घुसे थे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel