27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bangladesh Plane Crash : बजने वाली थी स्कूल से छुट्टी की घंटी, बज गई मौत की घंटी

Bangladesh Plane Crash : चीनी निर्मित एफ-7बीजीआई प्रशिक्षण लड़ाकू विमान ने दोपहर 1:06 बजे ढाका से उड़ान भरी. इसके सिर्फ 12 मिनट बाद दोपहर 1:18 बजे जाकर स्कूल की इमारत से टकरा गया. पढ़कर आगे बढ़ ने का सपना देखने वालों बच्चों की भी जान हादसे में चली गई. पूरे देश के लोग हादसे के बाद गम में हैं.

Bangladesh Plane Crash : सोमवार को पूरे बांग्लादेश में शोक की लहर उस वक्त दौड़ गई, जब एयरफोर्स का एफ-7बीजीआई फाइटर जेट तकनीकी खराबी के कारण उत्तरा के दिआबारी में मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज पर गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में कई स्कूली बच्चों की जान चली गई. बच्चे सपनों के साथ स्कूल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह उनका आखिरी दिन होगा. पूरे देश में गम और आंसुओं का माहौल छा गया. स्कूल का दिन एक सामान्य तरीके से चल रहा था, लेकिन वह पल अचानक भयानक त्रासदी में बदल गया. कुछ ही क्षणों में कक्षाओं में आग, घना धुआं और बच्चों की चीख-पुकार फैल गई. निचली कक्षाओं के कई छात्रों ने उस क्षण को जागती आंखों का एक डरावना सपना बताया, जिसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे.

भीषण विस्फोट ने पूरे स्कूल परिसर को हिला दिया

सोमवार की सुबह बच्चों के लिए कुछ अलग नहीं थी. बच्चे अपनी कक्षाओं में शांत बैठे थे, किताबों में डूबे हुए, और उनके माता-पिता उनके लौटने का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन 21 जुलाई को बच्चों के लिए अंतिम घंटी नहीं बजी. क्लास खत्म होने में बस दस मिनट बाकी थे, तभी भीषण विस्फोट ने पूरे स्कूल परिसर को हिला कर रख दिया. लड़ाकू विमान सीधे उस इमारत से टकराया जिसे छात्र “प्रोजेक्ट-2” बिल्डिंग कहते थे. यह दो-मंज़िला भवन था, जिसमें 16 क्लासरूम और 4 शिक्षकों के कमरे थे.

सब राख में बदल गया एक ही पल में

जब विमान टकराया, तब तीसरी और चौथी कक्षा के छात्र पढ़ाई कर रहे थे. चश्मदीदों ने बताया कि आसमान धुएं और आग की लपटों से भर गया. फिर ऐसा भीषण धमाका हुआ जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए, और कई शरीर झुलस गए, अंग बिखर गए. कई छात्र घर लौटने की तैयारी कर रहे थे. कोई बैग समेट रहा था, तो कोई खिड़की के पास बैठकर विश्वविद्यालय और माता-पिता के सपने को सच करने का सपना देख रहा था. लेकिन अगले ही पल, सब राख में बदल गया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel