Bangladesh Plane Crash Video : सोमवार को पूरे बांग्लादेश में शोक की लहर दौड़ गई. यहां एयरफोर्स का एफ-7बीजीआई फाइटर जेट हवा में टेक्निकल फॉल्ट आने के कारण उत्तरा के दिआबारी इलाके में स्थित मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज पर जा गिरा. इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर स्कूल के बच्चे शामिल थे.
चीनी निर्मित एफ-7बीजीआई प्रशिक्षण लड़ाकू विमान हुआ हादसे का शिकार
एक सामान्य दिन की तरह स्कूल चल रहा था. दिन उस वक्त अचानक भयानक त्रासदी में बदल गया जब एक लड़ाकू विमान दो-मंज़िला स्कूल भवन से टकरा गया. देखते ही देखते क्लास में आग, धुआं और चीख-पुकार फैल गई. कई निचली क्लास के छात्रों ने उस क्षण को जागती आंखों का डरावना सपना बताया. उत्तरा के दिआबारी में स्थित मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज पर लड़ाकू विमान के गिरने से पूरा इलाका दहल उठा. राहत कार्य अभी जारी है और आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. फायर सर्विस के अनुसार, यह चीनी निर्मित एफ-7बीजीआई प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दोपहर 1:06 बजे ढाका से उड़ान भरा और सिर्फ 12 मिनट बाद, 1:18 बजे स्कूल की इमारत से टकरा गया.
यह भी पढ़ें : Bangladesh Plane Crash : आखिर क्या है वजह? 30 साल में 27 लड़ाकू और ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त