23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर डाउनटाउन टोरंटो में विरोध प्रदर्शन, कहा- हमें न्याय चाहिए

Bangladesh Violence: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और अत्याचार के मामले बढ़ने लगे हैं.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में मंदिरों और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के घरों और व्यवसायों पर भी निशाना बनाया जा रहा है. इसको लेकर बांग्लादेश की राजधानी ढाका और उत्तर-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव में लगातार अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के हजारों सदस्यों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. इधर हिंसा के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए हजारों कनाडाई लोगों ने रविवार को डाउनटाउन टोरंटो में विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू, ईसाई, बौद्ध और यहूदी मूल के कनाडाई लोग डाउनटाउन टोरंटो में एकत्र हुए. विरोध प्रदर्शन में लोग नारे लगाते देखे गए, हमें न्याय चाहिए – बांग्लादेश बांग्लादेश. बांग्लादेशी हिंदुओं को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और सोमवार को भारत भाग जाने के बाद हिंसा और लूटपाट का खामियाजा भुगतना पड़ा है.

हिंसा से बचने के लिए बांग्लादेशी हिंदू भारत भाग रहे

हिंसा से बचने के लिए हजारों बांग्लादेशी हिंदू पड़ोसी भारत भाग रहे हैं. बांग्लादेश की 170 मिलियन आबादी में लगभग 8 प्रतिशत हिंदू पारंपरिक रूप से हसीना की अवामी लीग पार्टी का समर्थन करते रहे हैं, जिसे पिछले महीने आरक्षण विरोधी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पों के बाद विरोध का सामना करना पड़ा है.

अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस ने अल्पसंख्यकों पर हमलों की निंदा की

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हिंसा प्रभावित देश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की निंदा करते हुए इन्हें जघन्य करार दिया और युवाओं से सभी हिंदू, ईसाई और बौद्ध परिवारों की रक्षा करने का आग्रह किया.

भारत का होगा बांग्लादेश जैसा हाल? सुनकर भड़के उपराष्ट्रपति

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel