27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Benjamin Netanyahu : क्यों नहीं हो पा रही बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी? वजह आई सामने

Benjamin Netanyahu : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की टिप्पणी से लोगों में नाराजगी फैल गई. सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हुई, जहां लोगों ने उन पर जनता की तकलीफों के बजाय अपनी छवि को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया. जानें नेतन्याहू ने बेटे की शादी को लेकर क्या कहा?

Benjamin Netanyahu : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी चर्चा में है, हालांकि इसमें अभी देरी है. दरअसल, नेतन्याहू ने अपने बेटे की शादी में देरी को ईरान के साथ चल रहे संघर्ष से जोड़ दिया है. इसके बाद उनकी कड़ी आलोचना  हो रही है. कई इजराइलियों ने इस टिप्पणी को बेतुका. गार्जियन ने इस खबर को प्रकाशित की है. बीयर शेवा में मिसाइल से क्षतिग्रस्त सोरोका अस्पताल के सामने मीडिया से बात करते हुए नेतन्याहू शादी का जिक्र किया.

बेटे की शादी को लेकर क्या बोले नेतन्याहू ?

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के मिसाइल हमले में क्षतिग्रस्त स्पताल का दौरा किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह समय द्वितीय विश्व युद्ध जैसा है, जब जर्मनी ने ब्रिटेन पर लगातार बमबारी की थी, लेकिन ब्रिटिश जनता का हौसला नहीं टूट पाया. नेतन्याहू ने कहा कि आज इजरायल भी ऐसे ही हालात से गुजर रहा है और हमें भी मजबूत बने रहने की जरूरत है. नेतन्याहू ने बताया कि युद्ध के कारण उन्होंने अपने बेटे की शादी फिर से टाल दी है. इस फैसले से उनकी बहू और पत्नी सारा नेतन्याहू बेहद दुखी हैं. नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध की कीमत हर परिवार चुका रहा है और उनका परिवार भी इससे अछूता नहीं है. उन्होंने पत्नी सारा को नायक बता या और उनके साहस की सराहना की.

नेतन्याहू के बयान से इजराइल के लोग नाराज

प्रधानमंत्री नेतन्याहू की टिप्पणी को लेकर जनता में नाराजगी बढ़ चुकी है. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वे जनता की तकलीफों के बजाय अपनी छवि को सुधारने का तरजीह  दे रहे हैं. ऐसी खबरें थीं कि नेतन्याहू बेटे की शादी के लिए छुट्टी लेने की योजना बना रहे थे, जबकि शादी सोमवार को होनी थी.

यह भी पढ़ें : Israel-Iran War : डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के आगे झुका ईरान? न्यूक्लियर डील पर हुआ एक्टिव

पहले भी नवंबर 2023 में युद्ध के कारण शादी स्थगित हो चुकी थी. नेतन्याहू की टिप्पणी पर राजनीतिक हलकों में भी आलोचना हो रही है. विपक्षी नेता गिलाद करिव ने कहा कि कई परिवार ऐसे हैं, जिनकी शादियां हमेशा के लिए रुक गईं और वे अब कभी खुशी नहीं मना पाएंगे. उन्होंने डॉक्टरों और शिक्षकों को असली नायक बताया, जो संकट के समय अपने कर्तव्य निभा रहे हैं, न कि छुट्टी की योजना बना रहे हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel