24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईरान के हमले से घबरा गए बेंजामिन नेतन्याहू? वाशिंगटन में ट्रंप की टीम से की मुलाकात

Israel Iran conflict: ईरान के संभावित हमले को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाशिंगटन में ट्रंप टीम के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की. इस बैठक में आईडीएफ प्रमुख और रक्षा मंत्री भी शामिल रहे. अमेरिका विचार कर रहा है कि क्या वह ईरान के खिलाफ इजराइल का साथ देगा. ट्रंप ने दो सप्ताह में निर्णय लेने की बात कही है. क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी भी बढ़ाई जा रही है. पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Israel Iran conflict: ईरान की ओर से घातक हमले किए जाने के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार की रात वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के साथ मुलाकात की. इस बैठक में उनके साथ आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ ईयाल जमीर, रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज, सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर और अन्य इजराइली अधिकारी शामिल थे. इस बैठक में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और रक्षा सचिव पीट हेगसेथ शामिल थे.

दो हफ्ते में फैसला करेंगे ट्रंप

द जेरूसलम पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यह वार्ता ऐसे समय में हुई, जब अमेरिका यह मूल्यांकन कर रहा है कि वह ईरान के विरुद्ध इजराइल का सैन्य रूप से समर्थन करेगा या नहीं? ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह दो सप्ताह में इस पर अंतिम निर्णय लेंगे.

ये कूटनीति है या सैन्य विकल्प

रिपोर्ट में कहा गया है, ”व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने स्पष्ट किया कि ट्रंप की प्राथमिकता ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना है, लेकिन वह कूटनीतिक रास्ता अपनाने को भी तैयार हैं. उनका कहना था कि निकट भविष्य में बातचीत की संभावना है, लेकिन सैन्य विकल्प खुले हैं.”

अमेरिकी सैन्य तैयारियां तेज

इस बीच, अमेरिकी रक्षा तैयारियों में उल्लेखनीय तेजी आई है. मध्य पूर्व में तीन अमेरिकी विमानवाहक पोतों की संभावित तैनाती की योजना है, जबकि दस सैन्य मालवाहक विमान अमेरिका के सेंट्रल कमांड ठिकानों की ओर रवाना हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश पर विश्वबैंक और एडीबी मेहरबान, 1.5 अरब डॉलर का देगा कर्ज

क्षेत्रीय स्थिरता पर गहराता संकट

ईरान और इजराइल के बीच तनाव और अमेरिका की भूमिका को लेकर बढ़ती अनिश्चितता ने पश्चिम एशिया में स्थिरता को गंभीर खतरे में डाल दिया है. आने वाले दो सप्ताह क्षेत्र की राजनीतिक दिशा और संभावित टकराव को लेकर निर्णायक हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: एक हफ्ते में 2.29 अरब डॉलर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, तो पाकिस्तान का कितना?

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel