Bangladesh Air Force Jet Crash: बांग्लादेश में सोमवार को सेना का एक प्रशिक्षण विमान स्कूल की बिल्डिंग में गिर गया. हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. सेना और अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1 बजे ढाका के उत्तरा क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. बताया जा रहा है कि उड़ान के बाद विमान करीब आधे घंटे हवा में रहा, इसके बाद दियाबारी इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में क्रैश हो गया.
तेज धमाके हुआ, फिर विमान में लगी आग
हादसे को लेकर अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विमान जोरदार धमाके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इसके कुछ ही पलों बाद धू-धूकर जलने लगा. पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग, एम्बुलेंस और वायुसेना के हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंच गए. राहत और बचाव जारी है.
स्कूल परिसर में भारी नुकसान
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के प्रवक्ता ने विमान हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना के समय स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं. इस भयानक हादसे से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. बांग्लादेशी अखबार और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त के कारण स्कूल परिसर में भारी नुकसान हुआ है. बांग्लादेश वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं इसकी भी अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है.
जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना का F-7 ट्रेनर विमान ने सोमवार दोपहर करीब एक बजे उड़ान भरी थी. हवा में करीब 24 मिनट बिताने के बाद विमान क्रैश हो गया. हादसे के बाद तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बांग्लादेश सेना के जवान और फायर सर्विस के साथ-साथ सिविल डिफेंस की कई यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गई. राहत और बचाव अब भी जारी है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ विमान एक चाइनिज प्लेन था.
मोहम्मद यूनुस ने जताया दुख
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने घटना को लेकर दुख जताया है. मोहम्मद यूनुस ने कहा कि सरकार दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी और सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा इस हादसे से जो क्षति हुई है वह अपूरणीय है. पूरे देश के लिए यह गहरे दुख का क्षण है.