23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश में बड़ा हादसा! एयरफोर्स का F-7 एयरक्राफ्ट क्रैश, स्कूल की बिल्डिंग में गिरा विमान, 19 लोगों की मौत

Bangladesh Air Force Jet Crash: बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं. अधिकारियों ने कहा कि यह विमान दोपहर के समय ढाका के उत्तर क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे को लेकर अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विमान जोरदार धमाके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इसके कुछ ही पलों बाद विमान धू-धूकर जलने लगा.

Bangladesh Air Force Jet Crash: बांग्लादेश में सोमवार को सेना का एक प्रशिक्षण विमान स्कूल की बिल्डिंग में गिर गया. हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. सेना और अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1 बजे ढाका के उत्तरा क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. बताया जा रहा है कि उड़ान के बाद विमान करीब आधे घंटे हवा में रहा, इसके बाद दियाबारी इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में क्रैश हो गया.

तेज धमाके हुआ, फिर विमान में लगी आग

हादसे को लेकर अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विमान जोरदार धमाके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इसके कुछ ही पलों बाद धू-धूकर जलने लगा. पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग, एम्बुलेंस और वायुसेना के हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंच गए. राहत और बचाव जारी है.

स्कूल परिसर में भारी नुकसान

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के प्रवक्ता ने विमान हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना के समय स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं. इस भयानक हादसे से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. बांग्लादेशी अखबार और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त के कारण स्कूल परिसर में भारी नुकसान हुआ है. बांग्लादेश वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं इसकी भी अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है.

जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना का F-7 ट्रेनर विमान ने सोमवार दोपहर करीब एक बजे उड़ान भरी थी. हवा में करीब 24 मिनट बिताने के बाद विमान क्रैश हो गया. हादसे के बाद तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बांग्लादेश सेना के जवान और फायर सर्विस के साथ-साथ सिविल डिफेंस की कई यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गई. राहत और बचाव अब भी जारी है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ विमान एक चाइनिज प्लेन था.

मोहम्मद यूनुस ने जताया दुख

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने घटना को लेकर दुख जताया है. मोहम्मद यूनुस ने कहा कि सरकार दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी और सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा इस हादसे से जो क्षति हुई है वह अपूरणीय है. पूरे देश के लिए यह गहरे दुख का क्षण है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel