23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BLA Attack : बलूच आर्मी ने उड़ाए पाकिस्तानी सैनिकों के चीथड़े, 29 जवान ढेर

BLA Attack : क्वेटा में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की स्पेशल यूनिट फतह स्क्वाड ने पाकिस्तानी सैनिकों को ले जा रही एक बस को IED धमाके से निशाना बनाया. यह हमला BLA की खुफिया इकाई ZIRAB से मिले इनपुट के आधार पर अंजाम दिया गया. बलूच आर्मी लगातार हमले कर रही है जिसने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है.

BLA Attack :  बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का दावा है कि उसने कलात और क्वेटा में दो अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तान के 29 सुरक्षाबलों को ढेर कर दिया है. BLA ने संघर्ष जारी रखने का ऐलान भी किया है. BLA ने बयान जारी कर बताया कि उसकी स्पेशल यूनिट फतह स्क्वाड ने क्वेटा में पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को ले जा रही बस पर IED हमला किया. यह हमला BLA की खुफिया इकाई ZIRAB द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया. हमें अपने अभियान में सफलता मिली.

ZIRAB ने पाकिस्तानी सेना पर रखी पैनी नजर

ZIRAB लगातार उस बस पर पैनी नजर रख रहा था, जो पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को कराची से क्वेटा लेकर जा रही थी. इसी दौरान BLA ने उस पर IED से अटैक कर दिया. इस हमले में 27 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मौके पर ही मारे गए, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में कुछ कव्वाली गायक भी सवार थे. बीएलए ने कहा कि बस में मौजूद कव्वाली कलाकार उनके निशाने पर नहीं थे, इसलिए उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें : Balochistan : बस से उतारकर 9 यात्रियों को मारी गोली, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मचा हड़कंप

इसी बीच, बीएलए ने कलात के हजार गांजी इलाके में एक और IED हमला किया, जो पाकिस्तानी सेना की गाड़ी को निशाना बनाकर किया गया था. इस हमले में दो सैनिक मारे गए. कलात में हुए इस ऑपरेशन में सेना के इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान पहुंचा.

दोनों हमलों की जिम्मेदारी BLA ने ली

BLA ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली, और कहा कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ उनकी जंग तब तक जारी रहेगी, जब तक बलूचिस्तान को आजादी नहीं मिल जाती. साथ ही चेतावनी दी कि पाकिस्तान की सेना को इसकी कीमत चुकानी होगी. इससे पहले, 11 मार्च को बीएलए के लड़ाकों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था जिसके बाद हड़कंप मच गया था. ट्रेन में 440 यात्री सवार थे. इस हमले में बीएलए ने 26 लोगों को मार डाला था, जिनमें 18 सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel