27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Blackout: अंधेरे में डूबा यूरोप! स्पेन-पुर्तगाल में Power Crisis, ठप हुआ सिस्टम

Blackout: यूरोप के कई शहर अंधेरे में डूब गए हैं. पावर कट होने के कारण ट्रैफिक जाम लग रहा है. मेट्रो के पहिए थम गए हैं. कई जगहों पर मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हो गया है.

Blackout: यूरोप के कई देशों में पावर क्राइसिस हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस, स्पेन और पुर्तगाल अचानक से बिजली संकट उत्पन्न हो गई है. पावर कट होने से ट्रैफिक सिस्टम लगभग ठप हो गया है. मेट्रो के पहिए थम गए हैं. कई जगहों पर मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिली कट का असर फ्रांस में भी दिखाई दिया है. फ्रांस के कुछ शहर भी अंधेरे में डूबे हुए हैं. हालांकि बिजली संकट को दूर करने के तत्काल उपाय किए जा रहे हैं.

बिजली बहाली में लग सकते हैं 10 घंटे

स्पेन के कई इलाकों में हुई भीषण बिजली कटौती के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल करने में 6 से 10 घंटे लग सकते हैं. स्पेन की विद्युत वितरण कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. बिजली कटौती के असर से पुर्तगाल भी प्रभावित हुआ है. कंपनी ने बिजली नहीं आने के कारणों पर अटकलें लगाने से इनकार कर दिया है.

कई सेवाएं ठप

ब्लैकआउट के कारण आम लोगों के कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफिक की बत्तियां बंद हो गई है, जिससे जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग रहा है. मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुए हैं. जरूरी जगहों पर जेनरेटर से काम चलाया जा रहा है. कई जगहों पर मोबाइल का नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा है.

Also Read: India Pak Face Off: ‘भारत से न उलझे पाकिस्तान’, तनाव के बीच नवाज शरीफ ने पीएम शाहबाज को दी नसीहत

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel