British F35 Jet: भारत के केरल राज्य में एक ब्रिटिश एफ-35बी फाइटर जेट पिछले एक महीने से फंसा हुआ है. अब यह जेट जल्द ही अपने वतन लौट सकता है. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों ने बताया है कि इंजीनियरों की टीम आने वाले कुछ दिनों में विमान की मरम्मत कर उसे अगले हफ्ते तक यूके भेजने की योजना बना रही है.
यह जेट 14 जून को केरल की राजधानी थिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करने को मजबूर हुआ था. उड़ान के दौरान अरब सागर के ऊपर तकनीकी खराबी आने के बाद इसे जमीन पर उतारना पड़ा था. तब से यह वहीं पर खड़ा है.
भारतीय वायुसेना ने पहले ही ब्रिटेन को मदद देने की पेशकश की थी, ताकि विमान को जल्द ठीक कर वापस भेजा जा सके. ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि विमान को एयरपोर्ट की मरम्मत और ओवरहॉल सुविधा (MRO) में ले जाने की पेशकश स्वीकार कर ली गई थी.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने उन अटकलों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि यदि विमान की मरम्मत नहीं हो पाई, तो उसे आंशिक रूप से खोलकर कार्गो विमान से वापस भेजा जाएगा. मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि ऐसी कोई योजना नहीं है.
ब्रिटिश इंजीनियर और एयरफोर्स टीम कर रही सहयोग
ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने बताया कि इंजीनियरों की एक टीम विमान की जांच और मरम्मत के लिए तैनात की गई है. वहीं, यूके के सशस्त्र बल मंत्री ल्यूक पोलार्ड ने संसद में बताया कि रॉयल एयर फोर्स की एक टीम थिरुवनंतपुरम में मौजूद है और भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है.
British F35 Jet: केरल टूरिज्म ने मीम के जरिए बटोरी सुर्खियां
इस बीच, केरल टूरिज्म बोर्ड ने इस घटना को मजाकिया ढंग से पेश कर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रचार किया. 2 जुलाई को उन्होंने एक AI-जनरेटेड इमेज पोस्ट की, जिसमें विमान नारियल के पेड़ों के बीच खड़ा दिख रहा है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन था, “केरल, एक ऐसी जगह जहां से कोई जाना नहीं चाहता.” केरल टूरिज्म सचिव बिजू के. ने रॉयटर्स को बताया, “यह हमारी टूरिज्म कैंपेन का हिस्सा है, जो रचनात्मकता और हल्के-फुल्के मजाक से भरपूर है.” (British F35 fighter jet inspiring memes)
पढ़ें: बिकने को मजबूर पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस, बची-खुची इज्जत भी हुई नीलाम
Kerala, the destination you'll never want to leave.
— Kerala Tourism (@KeralaTourism) July 2, 2025
Thank you, The Fauxy.#F35 #Trivandrum #KeralaTourism pic.twitter.com/3lei66a5T2
वायरल पोस्ट को मूल रूप से मनोरंजन वेबसाइट The Fauxy ने बनाया था, जिसमें विमान को केरल को पांच सितारे देते हुए दिखाया गया है. उसमें लिखा गया है. “मुझे यहां से जाना नहीं है, ज़रूर विजिट करें. शानदार जगह!” (British F35 fighter jet)
Stark Communications के निदेशक रॉय मैथ्यू, जो केरल टूरिज्म की ब्रांडिंग एजेंसी के प्रमुख हैं, ने कहा, “अब पर्यटन अभियान सरकार की सीमाओं से बाहर निकलकर आम लोगों की जुबान में बात करने लगे हैं.”
पढ़ें: हाय रे मजूबरी, 6 साल की मासूम बच्ची, 45 साल का दूल्हा, जानें कहां का मामला?