California Bomb Blast: अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित पाम स्प्रिंग्स में फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर 17 मई को बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए. बम इतना शक्तिशाली था कि क्लिनिक की छत ढह गई और आस-पास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे नष्ट हो गए. घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी के साथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. अमेरिका की जांच एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने इस घटना को आतंकवादी साजिश बताया है.
इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि लोग सड़क पर जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. इमारत से धुआं निकल रहा है. दमकलकर्मी एक-एक करके सभी लोगों को इमारत से निकाल रहे हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि क्लिनिक के पास मौजूद कई दुकानों के दरवाजे और खिड़कियां टूटकर मलवे में बदल गई हैं. FBI के लॉस एंजेलेस कार्यालय के प्रमुख अकिन डेविस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आतंकवादी साजिश के तहत जानबूझकर इस क्लिनिक को निशाना बनाया गया है.
🇺🇸 #US: At least one person is believed to have died after a car bomb exploded outside the American Reproductive Centers clinic in Palm Springs, California.
— POPULAR FRONT (@PopularFront_) May 17, 2025
The blast caused extensive damage, though all staff were reported safe and the IVF lab and embryos were unharmed.… pic.twitter.com/r2Kk3C8Ywy
यह भी पढ़े: 40 सांसद 7 डेलीगेशन… पाकिस्तान की अब खैर नहीं, मोदी सरकार करेगी डिप्लोमेटिक स्ट्राइक! |India Expose Pakistan