24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

California Bomb Blast: क्लिनिक में हुआ विस्फोट, 1 की मौत और 5 घायल, FBI ने बताया आतंकी हमला

California Bomb Blast: कैलिफोर्निया में स्थित फर्टिलिटी क्लिनिक के पास शनिवार को बम ब्लास्ट हुआ, जिसके कई वीडियो अब सामने आ रहे हैं. इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. जांच एजेंसी FBI ने इसे आतंकवादी साजिश बताया है. देखिए इस वीडियो को.

California Bomb Blast: अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित पाम स्प्रिंग्स में फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर 17 मई को बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए. बम इतना शक्तिशाली था कि क्लिनिक की छत ढह गई और आस-पास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे नष्ट हो गए. घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी के साथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. अमेरिका की जांच एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने इस घटना को आतंकवादी साजिश बताया है.

इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि लोग सड़क पर जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. इमारत से धुआं निकल रहा है. दमकलकर्मी एक-एक करके सभी लोगों को इमारत से निकाल रहे हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि क्लिनिक के पास मौजूद कई दुकानों के दरवाजे और खिड़कियां टूटकर मलवे में बदल गई हैं. FBI के लॉस एंजेलेस कार्यालय के प्रमुख अकिन डेविस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आतंकवादी साजिश के तहत जानबूझकर इस क्लिनिक को निशाना बनाया गया है.

यह भी पढ़े: 40 सांसद 7 डेलीगेशन… पाकिस्तान की अब खैर नहीं, मोदी सरकार करेगी डिप्लोमेटिक स्ट्राइक! |India Expose Pakistan

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel