23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

California Wildfire : हॉलीवुड स्टार के घर जलकर राख, सदमे में एक्टर-एक्ट्रेस, तबाही का मंजर देखें

California Wildfire Video: लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग में कई हॉलीवुड स्टार के घर जलकर राख हो गए. इन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया.

California Wildfire : अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास भीषण आग लगी है. इसमें बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन सहित कई हॉलीवुड स्टार के घर जलकर राख हो चुके हैं. कैलिफोर्निया के दमकलकर्मी तेज हवाओं की वजह से इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. इसकी वजह से कई मकान तबाह हो गए हैं और सड़कों पर ट्रैफिक जाम होता नजर आया. अब तक लगभग दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.

क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस का 45 साल पुराना घर बर्बाद

लॉस एंजिलिस में आग की इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया. आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के निकट और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी. क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस ने बुधवार को एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि पेसिफिक पेलिसेड्स के पास उनका 45 साल पुराना घर बर्बाद हो चुका है. क्रिस्टल ने कहा, “जेनिस और मैं 1979 से इस घर में रह रहे थे. हमने अपने बच्चों के बच्चों का पालन-पोषण यहीं किया. हमपर दुखों का पहाड़ टूटा है, लेकिन अपने बच्चों और दोस्तों के प्यार के सहारे हम इस दुख से उबर जाएंगे. ऐसी उम्मीद है.”

हॉलीवुड के कई कार्यक्रम रद्द

आग लगने की घटना से करीब 72 घंटे पहले हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर चलने के लिए जमा हुए थे. गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह का उत्साह भी ठंडा पड़ चुका था जिसके बाद आग लग गई. इसके अलावा ‘बैटर मैन’ और ‘द लास्ट शोगर्ल’ के प्रीमियर रद्द कर दिए गए. स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स के नॉमिनेशन के ऐलान लाइव प्रोग्राम के बजाय प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गई. एएफआई अवार्ड्स जैसे सप्ताहांत के कार्यक्रमों को भी रद्द किया जा चुका है.

ऑस्कर नॉमिनेशन दो दिन के लिए स्थगित

ऑस्कर नॉमिनेशन भी दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब यह 19 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. जंगल में लगी भीषण आग के कारण कई स्टार के घर तबाह हो गए. मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग में जलकर राख हो गया. एक्ट्रेस-सिंगर ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं सदमे में हूं. मेरे बच्चों का स्कूल भी जलकर राख हो गया है. हमारे पसंदीदा रेस्तरां जल गए हैं.”

इन हॉलीवुड के स्टार के घर हो गए बर्बाद

“द प्रिंसेस ब्राइड” और कई अन्य फिल्मों के स्टार एल्वेस ने बुधवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि उनका परिवार सुरक्षित है, लेकिन आग में पैलिसेड्स स्थित उनका घर जल गया. एल्वेस ने लिखा, “दुख है कि हमने अपना घर खो दिया लेकिन शुक्र है कि हम इस विनाशकारी आग से बच गए.” हिल्टन ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक न्यूज वीडियो क्लिप पोस्ट किया और अपना दर्द बयां किया. उन्होंने अपने छोटे बच्चों का जिक्र करते हुए कहा, “यह वह घर था, जिससे हमारी बहुत सारी पुरानी और खास यादें जुड़ी हैं.” इसके अलावा आग के कारण एक्ट्रेस जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel