23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनाडा के टोरंटो में फायरिंग: शूटर समेत 5 लोगों की मौत, पूरे मामले की हो रही है जांच

कनाडा के टोरंटो स्थित एक इमारत में खुलाआम फायरिंग में आरोपी समेत 5 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि इमारत में संदिग्ध ने खुलेआम गोलीबारी कर दी. वहीं, मौके पर पहु‍ंचकर पुलिस ने आरोपी को भी मार गिराया.

कनाडा की राजधानी टोरंटो में गोलीबारी हुई है. टोरंटो उपनगर की एक इमारत में हुई गोलीबारी में आरोपी युवक ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी शख्स ने खुलेआम फायरिंग कर दी थी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध शूटर को भी गोली मार दिया.

हमलावर को पुलिस ने किया ढेर: वहीं, यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस के प्रमुख जेम्स मैकशीन ने बताया कि अंधाधुंध फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई. इस बीच पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को ढेर कर दिया. वहीं, संदिग्ध के हमले में एक शख्स घायल हुआ है.

हमले में घायल शख्स अस्पताल में भर्ती: यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस के प्रमुख जेम्स मैकशीन ने कहा संदिग्ध के हमले में एक शख्स घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हालांकि उसे गोली लगी है, लेकिन उम्मीद जाहिर की जा रही है कि वो बच जाएगा.

कहां से आया था हमलावर: पुलिस प्रमुख जेम्स मैकशीन ने कहा कि हमलावर इसी इमारत का रहने वाला था या वो कहीं बाहर से आया था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि फायरिंग की पूरी घटना की पुलिस जांच कर रही है. 

Also Read: पंजाब के गुरदासपुर में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षा बलों ने की फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel