23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Canada Hindu Attacked Video : कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों ने किया हमला, श्रद्धालुओं को डंडे से पीटा

Canada Hindu Attacked Video : कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर पर हमला किया जिसका वीडियो सामने आया है. यहां श्रद्धालुओं से मारपीट भी की गई है.

Canada Hindu Attacked Video : कनाडा में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. इस बार खबर ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर से आ रही है. जानकारी के अनुसार, मंदिर में श्रद्धालुओं पर खालिस्तानियों ने हमला किया जिसका वीडियो सामने आया है. हिंदू फोरम कनाडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर किया. इसमें खालिस्तानी समर्थक हाथों में पीले झंडे लेकर मंदिर परिसर में हंगामा करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ खालिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं पर डंडे से वार करते दिख रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू समाज में नाराजगी है.

हिंदू फोरम कनाडा ने हिंदुओं पर हमले के बारे में क्या बताया

हिंदू फोरम कनाडा यानी एचएफसी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट शेयर किया और लिखा-बहुत परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. खालिस्तानियों ने ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं को निशाना बनाया और उनपर हमला किया, जो कहीं से भी स्वीकार्य करने योग्य नहीं है. एचएफसी ने अपने इस पोस्ट में ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन, स्थानीय पुलिस के अलावा ओंटारियो केप्रीमियर डग फोर्ड और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को टैग भी किया.

Read Also : कनाडा भारत को क्यों नहीं दे रहा आतंकी निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट?

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की हिंदू मंदिर पर हमले के बाद आई प्रतिक्रिया

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की इस घटना पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं स्वीकार्य नहीं हैं. हर कनाडाई को अपने धर्म और आस्था का स्वतंत्र रूप से पालन करने की आजादी है. घटनास्थल पर लोगों की सुरक्षा और इस वारदात की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया पील रीजनल पुलिस की ओर से की गई. इसके लिए धन्यवाद…

ऐसा पहली बार नहीं है कि यहां हिंदुओं को निशाना बनाया गया है. इससे पहले भी ऐसी खबर सामने आ चुकी है. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel