Canada PM Reaction on Trump Tariff: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने 27 मार्च को एक बयान देते हुए अमेरिका के साथ रिश्ते खत्म करने की बात कही. उनका कहना है कि अमेरिका के साथ कनाडा का जो आर्थिक और सैन्य सहयोग पर आधारित रिश्ता था, वह अब डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण खत्म हो गया है. साथ ही कनाडा ने अब खुद पर भरोसा करने की बात कही है, क्योंकि उनका मानना है कि अब अमेरिका भरोसेमंद नहीं रहा है.
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बयान में क्या कहा?
कार्नी ने कनाडा और अमेरिका के संबंधों पर एक कैबिनेट मीटिंग की, जिसके बाद उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अमेरिका के साथ जो हमारा अर्थव्यवस्था, सैन्य सहयोग और सुरक्षा के नींव पर बना पुराना भरोसे का रिश्ता था, वह अब समाप्त हो गया है. अमेरिका भविष्य में क्या करेगा, वह हमें मालूम नहीं है. लेकिन एक चीज जो पूरी तरह से स्पष्ट है, वह हमारी स्वतंत्रता है. हम अपने घर के मालिक खुद हैं.
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका के साथ आने वाले दिनों में टैरिफ के मुद्दे पर बातचीत करने की उम्मीद जताई है. अमेरिका ने कनाडा के निर्यात पर 41.9 अरब डॉलर का टैरिफ लगाया है, जो कि अमेरिका के मुताबिक स्टील और एल्युमीनियम पर लगाए गए टैरिफ का जवाब है. इसके अलावा अब कनाडा ने 66 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. कार्नी का कहना है कि हम पीछे नहीं हटेंगे. हम पूरी मजबूती से जवाब देंगे. अपने देश और कामगारों की रक्षा के लिए हम संभव प्रयास करेंगे.
अमेरिका के साथ भविष्य में होने वाली बातचीत पर उन्होंने कहा कि बातचीत से शायद कुछ विश्वास बहाल किया जा सकता है, लेकिन अब पहले जैसा रिश्ता फिर से स्थापित करना बेहद मुश्किल है.
OH CANADA! Newly installed PM Mark Carney, a creature of the EU, has all but declared war on the US – stating the political, economic, and military relationship between us is over. pic.twitter.com/PNU3yDcMAL
— @amuse (@amuse) March 27, 2025
यह भी पढ़े: Donald Trump Iftar White House: व्हाइट हाउस में ट्रंप की इफ्तार पर सियासी तूफान, मुस्लिम समुदाय नाराज