23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन बड़े हमले की तैयारी में… अमेरिका ने भारत को किया सावधान

China Preparing Major Attack US Warns India: पेंटागन चीफ ने सिंगापुर में चीन को लेकर चेताया कि वह एशिया में सैन्य प्रभुत्व की तैयारी में है. ताइवान पहला निशाना हो सकता है, भारत सहित सहयोग बढ़ाने की जरूरत.

China Preparing Major Attack US Warns India: सिंगापुर में हुए वार्षिक सिक्योरिटी फोरम के दौरान अमेरिका के पेंटागन चीफ पीट हेगसेथ ने चीन को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि चीन एशिया में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए बड़े सैन्य अभियान की तैयारी में है और उसका पहला निशाना ताइवान हो सकता है. हेगसेथ के मुताबिक, चीन हर दिन युद्ध की तैयारी कर रहा है और उसका उद्देश्य सिर्फ क्षेत्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक प्रभुत्व हासिल करना है.

हेगसेथ ने कहा कि चीन की आक्रामक रणनीति का मुकाबला करने के लिए एशियाई देशों को अपने रक्षा बजट में वृद्धि करनी होगी और अपनी सेनाओं को आधुनिक हथियारों से लैस करना होगा. उन्होंने विशेष रूप से भारत, जापान और फिलीपीन्स के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. अमेरिका का मानना है कि चीन की चुनौती का सामना करने के लिए भारत एक अहम साझेदार बन सकता है. उन्होंने बताया कि ट्रंप प्रशासन ने चीन पर आर्थिक दबाव बनाने के लिए टैरिफ वॉर शुरू किया था और उसकी एआई टेक्नोलॉजी तक पहुंच को सीमित किया गया है. वहीं, अमेरिका फिलीपीन्स जैसे देशों के साथ सैन्य साझेदारी को मजबूत कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के सुराब शहर पर बलूच विद्रोहियों ने किया कब्जा, देखें वीडियो

चीन के बढ़ते साइबर अटैक और पड़ोसी देशों को डराने की नीति को हेगसेथ ने गंभीर चेतावनी बताया. उन्होंने कहा कि चीन दक्षिण चीन सागर के विवादित जलमार्गों पर भी अपना दावा ठोकता है, जहां से दुनिया के 60 प्रतिशत समुद्री व्यापार का आवागमन होता है. हाल के महीनों में फिलीपीन्स और चीन के बीच इस क्षेत्र में कई बार तनाव बढ़ चुका है. इस सम्मेलन में चीन ने कोई प्रतिनिधि नहीं भेजा, लेकिन उसी समय उसकी नेवी और एयरफोर्स विवादित इलाके में युद्धाभ्यास कर रही थीं.

इसे भी पढ़ें: रूस ने भारत के दुश्मन से की अरबों डॉलर की डील? किस रिपोर्ट से मचा हड़कंप

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel