Watch Video : अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर स्थित एक आउटडोर मॉल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां गाजा में बंधक बनाए गए इजराइली लोगों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए पहुंचे ग्रुप पर हुए हमले में छह लोग जख्मी हो गए. संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने इसे तत्काल टारगेट टेरेरिस्ट अटैक बताया है. इसका वीडियो सामने आया है. देखें क्या नजर आ रहा है वीडियो में.
🚨BREAKING:
— Tom Bibiyan 🇺🇸 (@realtombibiyan) June 2, 2025
The FBI has confirmed that the terror arrack suspect is 42 years old Mohamed Sabry Soliman who was in the country Illegally
📌#Boulder | #Colorado
During the press conference, the FBI confirmed that the suspect in the terror attack that happened Boulder, Colorado… pic.twitter.com/sZUVh3Gw78
डेनवर फील्ड ऑफिस के प्रभारी विशेष एजेंट मार्क मिचलेक ने बताया कि संदिग्ध की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद साबरी सोलिमन के रूप में हुई है. उसने ‘‘फिलिस्तीन आजाद रहे’’ के नारे लगाए और हमले में खुद से बनाए हुए ‘फ्लेमथ्रोवर’ हथियार का इस्तेमाल किया. इससे आग की लपटें निकलीं. सोलिमन को हिरासत में ले लिया गया है. उसपर क्या आरोप लगाए गए हैं, इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि उसे घटना के लिए पूरी तरह से जवाबदेह ठहारया जा सकता है.
इस घटना में सोलिमन भी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिकारियों ने उसकी चोटों के बारे में विस्तार से नहीं बताया. प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि एक व्यक्ति ने गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर घर में बना मोलोटोव कॉकटेल फेंका.