23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : अमेरिका में यहूदी कार्यक्रम पर हमला, फेंका बम, फिलिस्तीन आजाद रहे के लगाए नारे

Watch Video : अमेरिका के बोल्डर में हमले में छह जख्मी हो गए हैं. एफबीआई ने हमले को आतंकी घटना बताया है. अमेरिका के कोलोराडो में एक व्यक्ति ने यहूदी कार्यक्रम के दौरान मोलोटोव कॉकटेल से हमला किया. इस हमले में करीब छह लोग जलकर घायल हो गए. घटना के दौरान अफरातफरी मच गई और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया. देखें वीडियो.

Watch Video : अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर स्थित एक आउटडोर मॉल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां गाजा में बंधक बनाए गए इजराइली लोगों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए पहुंचे ग्रुप पर हुए हमले में छह लोग जख्मी हो गए. संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने इसे तत्काल टारगेट टेरेरिस्ट अटैक बताया है. इसका वीडियो सामने आया है. देखें क्या नजर आ रहा है वीडियो में.

डेनवर फील्ड ऑफिस के प्रभारी विशेष एजेंट मार्क मिचलेक ने बताया कि संदिग्ध की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद साबरी सोलिमन के रूप में हुई है. उसने ‘‘फिलिस्तीन आजाद रहे’’ के नारे लगाए और हमले में खुद से बनाए हुए ‘फ्लेमथ्रोवर’ हथियार का इस्तेमाल किया. इससे आग की लपटें निकलीं. सोलिमन को हिरासत में ले लिया गया है. उसपर क्या आरोप लगाए गए हैं, इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि उसे घटना के लिए पूरी तरह से जवाबदेह ठहारया जा सकता है.

इस घटना में सोलिमन भी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिकारियों ने उसकी चोटों के बारे में विस्तार से नहीं बताया. प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि एक व्यक्ति ने गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर घर में बना मोलोटोव कॉकटेल फेंका.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel