23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus In China: WHO ने चीन को लगायी फटकार, कहा- बिना छुपाये साझा करें कोरोना के सही आंकड़े

महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने बीजिंग से अधिक जानकारी साझा करने के लिए कहा और कोरोना संक्रमित यात्रियों की जांच के लिए भारत जैसे देशों के फैसले का बचाव किया.

दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन को कड़ी फटकार लगायी और कोरोना के सही आंकड़े साझा करने के लिए कहा है. दरसअल डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की.

टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने चीन से कोरोना की स्थिति टीकाकरण पर जानकारी मांगी

महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने बीजिंग से अधिक जानकारी साझा करने के लिए कहा और कोरोना संक्रमित यात्रियों की जांच के लिए भारत जैसे देशों के फैसले का बचाव किया. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने ऑनलाइन बैठक के बाद एक बयान में कहा कि चीनी अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति, उपचार और टीकाकरण पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

डब्ल्यूएचओ ने भारत सहित कई देशों का दिया साथ

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने वायरस फैलने से रोकने के लिए चीन से आने वाले लोगों के खिलाफ सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए भारत सहित विभिन्न देशों का बचाव भी किया. उन्होंने कहा, चीन से व्यापक जानकारी के अभाव में यह समझ में आता है कि दुनिया भर के देश इस तरह से कार्य कर रहे हैं, जिससे उन्हें लगता है कि वे अपनी आबादी की रक्षा कर सकते हैं.

Also Read: कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं भारतीयों में पर्याप्त इम्युनिटी, लेकिन सतर्कता जरूरी : रणदीप गुलेरिया

चीन में बढ़ते कोरोना के केस से डब्ल्यूएचओ चिंतित

महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा, हम मौजूदा स्थिति के बारे में चिंतित हैं और हम चीन को कोविड-19 वायरस पर नजर रखने तथा उच्चतम जोखिम वाले लोगों का टीकाकरण करने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखते हैं. टेड्रोस ने 2019 के अंत में चीन के वुहान शहर में पहली बार सामने आए कोरोनावायरस की उत्पत्ति का जिक्र करते हुए कहा, हम आंकड़े साझा करने के लिए चीन से आह्वान करना जारी रखेंगे और इस महामारी के बारे में सभी परिकल्पनाओं पर गौर करेंगे.

चीन में ओमीक्रॉन के नये वैरिएंट से भारी तबाही

चीन में ओमीक्रॉन के उपस्वरूप के मौजूदा उछाल से लाखों चीनी संक्रमित हुए हैं, जिससे दुनिया भर में चिंता फैल गई.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel