24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coup In Pakistan: पाकिस्तान में तख्तापलट की आहट, जरदारी की कुर्सी पर मुनीर मारेंगे डंक? बन सकते हैं नये पाक राष्ट्रपति

Coup In Pakistan: पाकिस्तान में एक बार फिर से तख्तापलट की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. इसके पीछे की वजह है, फील्ड मार्शल सैयद असीम मुनीर अहमद शाह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच चल रही रस्साकशी. ऐसी खबर चल रही है कि बहुत जल्द जरदारी को कुर्सी से हटाकर मुनीर खुद पाक के नये राष्ट्रपति बन जाएंगे, मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो उन्होंने इसकी तैयारी भी कर ली है.

Coup In Pakistan: भारत के साथ संघर्ष के बाद आर्मी चीफ असीम मुनीर लगातार चर्चा में हैं. राष्ट्रपति आसिफ जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो ने हाल ही में असीम मुनीर की जमकर आलोचना भी की थी. बिलावल के मनीर के खिलाफ आलोचना जरदारी और मुनीर के बीच मनमुटाव की अटकलों को जन्म दे रहा है.

आसीफ जरदारी के खिलाफ चाल चल रहे मुनीर?

पाकिस्तान के अंदर से एक और खबर चल रही है कि मुनीर ने आसिफ जरदारी को कुर्सी से हटाने की तैयारी शुरू कर दी है. बिलावल की प्रतिक्रिया को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. भारत के खिलाफ संघर्ष के बाद असीम मुनीर की ताकत बढ़ गई है. अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए मुनीर, जरदारी को कुर्सी से हटाने की तैयारी करना शुरू कर दिए हैं. खबर ये है कि मुनीर इतने तक ही नहीं रुकने वाले हैं, बल्कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी पद से हटाने की साजिश रचेंगे.

पाकिस्तान में तख्तापलट का इतिहास पुराना

पाकिस्तान में तख्तापलट का इतिहास काफी पुराना है. सबसे पहले 1953-54 में गवर्नर-जनरल गुलाम मोहम्मद ने प्रधानमंत्री ख्वाजा नजीमुद्दीन की सरकार को बर्खास्त किया था. उसके बाद 1958 में जनरल अयूब खान ने पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति इस्कंदर मिर्जा को अपदस्थ कर सत्ता हथिया ली थी. 1977 में जनरल जिया-उल-हक ने ‘ऑपरेशन फेयर प्ले’ के तहत प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की सरकार का तख्तापलट किया था. आखिरी बार 1999 में जनरल परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार का तख्तापलट किया था. उस समय मुशर्रफ ने खुद को मुख्य कार्यकारी और बाद में राष्ट्रपति घोषित किया था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel