23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया में फिर कोरोना की दस्तक! इन देशों में मचाने लगा कोहराम

Covid-19 News Update: कोविड-19 एक बार फिर दुनिया में दस्तक दे रहा है. गर्मियों के आगमन के साथ ही हांगकांग, सिंगापुर और ईरान जैसे देशों में कोरोना के नए मामलों में तेज़ी देखी जा रही है. हांगकांग में संक्रमण दर 28% तक पहुंच चुकी है, जबकि सिंगापुर में केसों की संख्या 14,200 के पार चली गई है.

Covid-19 News Update: कोविड-19 महामारी, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था, एक बार फिर लौटने लगी है. जैसे ही गर्मियों का मौसम शुरू हुआ, एशिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी देखने को मिल रही है. हांगकांग, सिंगापुर और ईरान जैसे देशों में नए मामलों की संख्या में भारी उछाल आया है, जिससे वैश्विक स्तर पर चिंता का माहौल बन गया है.

हांगकांग में संक्रमण दर में 28% की बढ़ोतरी

हांगकांग में 3 मई तक कुल 31 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जो पिछले एक साल की तुलना में एक सप्ताह में मिलने वाले सबसे अधिक केस हैं. हांगकांग सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के अनुसार, यहां संक्रमण की दर बढ़कर 28 प्रतिशत हो गई है और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी 30 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है. 70 लाख की आबादी वाले इस शहर में स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट मोड में आ गया है.

सिंगापुर में कोरोना मरीजों की संख्या 14,200 के पार

सिंगापुर में भी स्थिति गंभीर होती जा रही है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,200 तक पहुंच चुकी है. राज्य और शहरी मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना की नई लहर धीरे-धीरे तेज हो रही है. हालाँकि संक्रमण की तीव्रता और गंभीरता को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है, फिर भी सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है.

ईरान में ओमिक्रॉन वैरिएंट और मास्क पहनना अनिवार्य

ईरान में भी कोरोना वायरस फिर से सक्रिय हो गया है। TV9 और IRNA की रिपोर्ट के अनुसार, यहां ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी के चलते सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. ईरान के उप-स्वास्थ्य मंत्री अलीरेजा रईसी ने सभी अस्पतालों और विश्वविद्यालयों को इस दिशा में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मार्च 2020 में चीन के बाद ईरान दूसरा देश था जहां आधिकारिक तौर पर कोरोना महामारी फैलने की पुष्टि हुई थी. अब तक देश में 1.45 लाख से अधिक लोगों की जान इस वायरस ने ले ली है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel