23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : …जब Corona पीड़ितों के लिए स्पेन के एक अस्पताल में हुआ ‘OM Mantra’ का जाप

Om Mantra chanting in Spain Hospital for Coronavirus Patient कोरोना वायरस से पूरा विश्व परेशान है. दुनियाभर में करीब तीन लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 25000 हजार के करीब मौतें हो चुकीं है. चीन से उत्पन्न हुआ यह वायरस, इटली, स्पेन के बाद अमेरिका और भारत में भी तेजी से पांव पसार रहा है. और इसका अबतक कोई इलाज संभव नहीं हो पाया है.

Om Mantra chanting in Spain Hospital for Coronavirus Patient कोरोना वायरस से पूरा विश्व परेशान है. दुनियाभर में करीब तीन लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 25000 हजार के करीब मौतें हो चुकीं है. चीन से उत्पन्न हुआ यह वायरस, इटली, स्पेन के बाद अमेरिका और भारत में भी तेजी से पांव पसार रहा है. और इसका अबतक कोई इलाज संभव नहीं हो पाया है.

जिसके कारण लोग आस्था और भारतीय परंपराओं के प्रति ज्यादा रूख कर रहे हैं. बुधवार को खबर आयी की अमेरिका में अब ऑनलाइन योग प्रशिक्षण करवाया जायेगा. कई देश योग के जरीए खुद को स्वस्थ्य रख रहे है.

View this post on Instagram

being chanted at a hospital in #spain where #CoronaVirus patients are being treated #praying for speedy recovery 🙏 #PositiveVibes #staystrong #spain We Are with you #india #love #StayHomeStaySafe #StayHomeSaveLives #Lockdown @yoursevaorg

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

यूरोपीय देश स्पेन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एक अस्पताल में लोग ”ओम मंत्र के साथ सतनाम वाहेगुरु” का जाप करते नजर आए.

दरअसल, स्पेन में हाल ही कोरोना से संक्रमण के कई मामले आये है और इससे कई मौत भी हो चुकी है. ऐसे में लोगों का आस्था के प्रति जागरूक होना लाजमी है. एक वेबसाइट में छपी खबर की मानें तो यह वीडियो यूरोपीय देश स्पेन का है जहां के लोगों का मानना है कि प्रार्थना करने से कोरोना पीड़ितों की उबरने में तेजी आएगी. इसलिए वीडियो में डॉक्टर, नर्स से लेकर स्टॉफ सब मरीजों के लिए प्रार्थना करते दिखें. इस दौरान उन्होंने बड़े अनुशासित ढंग से खड़े होकर ‘ओम मंत्र” का उच्चारण किया साथ ही साथ “सतनाम वाहेगुरु’ का भी जाप करते नजर आए.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इसे मानव मंगलानी नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करके दावा किया है कि यह स्पेन के अस्पताल की घटना है. हालांकि, आमतौर पर एंटरटेनमेंट जगत की खबरें देने वाले मानव मंगलानी ने कोरोना से जुड़ी इस वीडियो को शेयर अपने फैन्स को चौंकाया है.

स्पेन में नाजुक होते जा रहे हालात

आपको बता दें कि स्पेन में हालत बहुत नाजुक हो चुके हैं. वहां मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. मौत के मामले में चीन के बाद दूसरे नंबर पर कुछ दिनों पहले इटली था. जिसे पीछे छोड़ स्पेन आगे बढ़ चुका है. यहां अबतक 4000 से ज्यादा मौत हो चुकी है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel