23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyclone Bomb: भारी बारिश- बिजली गुल, लाखों घरों में छा गया अंधेरा, चक्रवाती तूफान बम से मची तबाही

Cyclone Bomb: अमेरिका के पश्चिमी तट के शहरों पर चक्रवाती तूफान बम ने जमकर कहर बरपाया है. तूफान के कारण भारी बारिश हुई. कई जगहों पर बर्फबारी भी हुई. बारिश के कारण सड़क और रेल परिवहन काफी प्रभावित है. लाखों घरों की बिजली गुल हो गई है.

Cyclone Bomb: अमेरिका में भीषण चक्रवात बम से तबाही मची है. तूफान के कारण जमकर बारिश हुई, बर्फबारी भी हुई. इतनी तेज हवा चली की हर तरफ हाहाकार मच गया. दरअसल शनिवार को अमेरिका में बम नाम के चक्रवात ने भयंकर तबाही मचाई है. अमेरिका के पश्चिमी तट बसे शहरों में तूफान का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. तूफान के कारण करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिसके कारण लाखों घरों में अंधेरा छा गया.

दो लोगों की मौत की खबर

अमेरिका में बम तूफान के कारण दो लोगों की जान चली गई है. वहीं लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. तेज हवा, भारी बारिश और बर्फबारी ने लोगों को घरों के अंदर कैद कर दिया है. आंधी-बारिश के कारण के कारण पेड़ उखड़ कर सड़कों और घरों में गिर गए. कई जगहों पर बिजली के तार टूट गये. तूफान के कारण लाखों घरों की बत्ती गुल हो गई. लोगों को अंधेरे में रात गुजारना पड़ रहा है.

भारी बारिश और बर्फबारी

अमेरिका में आये तूफान के कारण भारी बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सड़कों पर पानी भर गया है. कई इलाकों में बर्फबारी भी हुई. वाशिंगटन राज्य के कई इलाकों में आने वाले समय में और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम सेवा केंद्र ने तूफान प्रभावित इलाकों के लोगों से अपील की है कि वो घरों में ही रहें.

कई जगहों पर लैंडस्लाइड

बम तूफान के कारण अमेरिका के ओरेगन के कुछ इलाकों में तेज हवा चली. वहीं बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड की भी खबर है. जगह-जगह पेड़ गिरने के कारण सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में ट्रेन सेवा भी बाधित हुई है.

बम तूफान से तबाही

बम चक्रवाती तूफान अमेरिका में बीते 10 सालों में आये सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफानों में एक है. अमेरिकी में इस चक्रवाती तूफान ने भयंकर तबाही मचाई है. तूफान के कारण वाशिंगटन, ओरेगन और कैलिफोर्निया के कई इलाकों में काफी तेज हवाएं चली. बताया जा रहा है कि तूफान के कारण 5 लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई.

Also Read: Maharashtra New CM: कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री? रेस में ये नाम सबसे आगे

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel