27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजा पर कहर, इजरायली हमलों में 72 घंटों में 184 मौतें, बढ़ती हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय ऐक्शन की मांग

Devastation in Gaza: फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पिछले तीन दिनों में इजरायली हवाई हमलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. स्थानीय निवासियों ने इसे अत्यधिक कठिन समय बताया है.

Devastation in Gaza: गाजा पट्टी में इजरायली सेना ने एक बार फिर से हवाई हमले और गोलीबारी करके तबाही मचाई है. हमास द्वारा संचालित गाजा मीडिया कार्यालय के अनुसार, पिछले 72 घंटों में हुए 94 हवाई हमलों में 184 लोगों की जान गई है. बयान में बताया गया है कि इन हमलों में विशेष रूप से निहत्थे नागरिकों और गाजा शहर के आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया गया, जिससे स्थिति बेहद खतरनाक और क्रूर हो गई है. कई लोग या तो मारे गए या घायल हो गए, जबकि कुछ मलबे में फंसे रहे. क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे ने उन्हें अस्पताल पहुंचने में भी बाधा पहुंचाई.

इसे भी पढ़ें: ब्रह्मपुत्र मेगा डैम पर भारत ने उठाए पर्यावरणीय प्रभाव के सवाल, चीन ने दिया भरोसा

फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पिछले तीन दिनों में इजरायली हवाई हमलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. स्थानीय निवासियों ने इसे अत्यधिक कठिन समय बताया है. गाजा मीडिया कार्यालय ने इन भयानक हमलों के लिए इजरायली सेना को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए अमेरिकी प्रशासन को भी इजरायल को हथियार और राजनीतिक समर्थन देने के लिए आलोचना की है.

इसे भी पढ़ें: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, बिहार में उड़ानें रद्द, झारखंड में स्कूल बंद

बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इन जघन्य अपराधों का दस्तावेजीकरण करने और अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के लिए स्वतंत्र जांच टीमों को भेजने की अपील की गई है. यह हमले उस समय शुरू हुए जब इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बुधवार को चेतावनी दी थी कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया और इजरायल पर रॉकेट दागना बंद नहीं किया तो अभूतपूर्व बल का इस्तेमाल किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: गोताखोरों की ऐतिहासिक खोज, लक्षद्वीप में मिला प्राचीन युद्धपोत

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए इस संघर्ष के बाद से इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान छेड़ रखा है. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान 45,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. यह युद्ध हमास द्वारा दक्षिणी इजरायल पर हमले के कारण शुरू हुआ था, जिसमें 1,200 से अधिक इजरायली मारे गए और लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें:  सपना दीदी कौन है? दाऊद इब्राहीम को मारने का बनाया था प्लान 

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel