27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से बांग्लादेश में हड़कंप, भारत से बढ़ाया दोस्ती का हाथ

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के 35% टैरिफ फैसले ने बांग्लादेश के कपड़ा उद्योग की कमर तोड़ दी है. जहां यह फैसला बांग्लादेश के लिए आर्थिक संकट बनकर उभरा है, वहीं भारत के लिए नए व्यापारिक अवसरों के दरवाज़े खोल सकता है. बांग्लादेश के महंगे हुए कपड़े अब अमेरिकी बाजार में कम प्रतिस्पर्धी रह जाएंगे.

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में घोषित किए गए 35 प्रतिशत टैरिफ ने बांग्लादेश के कपड़ा उद्योग को गहरा झटका दिया है. बांग्लादेश के लिए यह फैसला जहां आर्थिक चुनौतियों का पहाड़ बनकर सामने आया है, वहीं भारत के लिए यह एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है.

बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को झटका

बांग्लादेश की इकोनॉमी में टैक्सटाइल (कपड़ा) उद्योग रीढ़ की हड्डी की तरह है. कुल निर्यात का 80% से अधिक हिस्सा कपड़ा उत्पादों का है. यह सेक्टर 40 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देता है. अब 35% टैरिफ के कारण बांग्लादेश से अमेरिका को निर्यात होने वाले कपड़े महंगे हो जाएंगे, जिससे वह वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा में पिछड़ सकता है. विदेशी खरीदार अब अन्य विकल्प तलाशेंगे जो उन्हें सस्ता और बेहतर प्रोडक्ट दे सके.

यह भी पढ़ें.. Viral Video: चिंपैंजी पर चढ़ा इंस्टाग्राम रील्स का नशा, मोबाइल चलाता देख घूम जाएगा दिमाग

भारत के लिए बड़ा अवसर

  • ट्रंप का यह फैसला भारत के कपड़ा उद्योग के लिए एक बड़ा फायदा लेकर आया है:
  • भारत पर अब भी केवल 10% बेसलाइन टैरिफ है, जिससे भारतीय कपड़े अमेरिकी बाजार में सस्ते पड़ेंगे.
  • अमेरिकी कंपनियां अब बांग्लादेश के बजाय भारत से सप्लाई लेने की संभावनाएं तलाशेंगी.
  • पहले से मजबूत भारतीय टैक्सटाइल सेक्टर को इससे बूस्ट मिलेगा.
  • शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिला, जहां टैक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल दर्ज की गई.

प्रोडक्शन और क्वालिटी पर ध्यान देने की जरूरत

ट्रंप का टैरिफ सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि दक्षिण कोरिया, जापान, म्यांमार और कंबोडिया जैसे देशों पर भी लागू किया गया है. इससे ग्लोबल टैक्सटाइल सप्लाई चेन में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें.. PayPal से आतंकी को पैसे, Amazon से विस्फोटक! FATF रिपोर्ट में पुलवामा अटैक पर बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें.. आज भारत बंद क्यों? कौन-कौन है शामिल और आम जनता पर क्या पड़ेगा असर

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel