22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 दिनों की मेहमान ट्रंप सरकार, किसने की ऐसी भविष्यवाणी

Donald Trump: डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ रणनीतिकार जेम्स कार्विल ने ट्रंप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. आइए जानते है आखिर जेम्स कार्विल ने क्या कुछ कहा है

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं. पिछले दो महीने में डोनाल्ड ट्रंप ने कई चौकाने वाले फैसले लिए हैं. उनके इन फैसलों का असर न केवल अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ा. ट्रंप ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए कई निर्णायक कदम उठाए, जिनमें टैरिफ, अवैध अप्रवासी नीति, ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की योजना और अन्य विवादित फैसले शामिल थे. हालांकि, इन फैसलों को अदालत में चुनौती भी दी गई.

इस बीच, अमेरिका के डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ रणनीतिकार जेम्स कार्विल ने दावा किया कि ट्रंप प्रशासन 30 दिनों से भी कम समय में गिर सकता है. उनका कहना था कि अमेरिकी जनता ट्रंप प्रशासन से थक चुकी है और कई फैसलों से असंतोष बढ़ गया है. उन्होंने खासकर आव्रजन प्रतिबंध और ट्रांसजेंडर अधिकारों को लेकर ट्रंप प्रशासन के कदमों की आलोचना की. साथ ही, एलन मस्क को प्रशासन का हिस्सा बनाने के फैसले को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि इससे कई लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है.

जेम्स कार्विल ने किया बड़ा दावा

जेम्स कार्विल के इस दावे पर ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रथ” पर प्रतिक्रिया दी. ट्रंप ने लिखा, “मैंने राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल की, सभी स्विंग राज्यों में जीत दर्ज की. अब मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे मतदान नंबर हैं।” ट्रंप ने कार्विल और अन्य डेमोक्रेट नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, “जेम्स कार्विल जैसे टूटे-फूटे हारे हुए लोग जो दिमाग और शरीर से कमजोर हैं, पागल हो रहे हैं. वे यह नहीं जानते कि क्या करना है. हमने अमेरिका को फिर से महान बनाने का संकल्प लिया है और हम इसमें बड़ी सफलता प्राप्त कर रहे हैं.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel