23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1985 के बाद पहली बार राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में होगा ये, डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी

Donald Trump Inauguration Updates : भीषण सर्दी के कारण अब कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसकी जानकारी खुद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी.

Donald Trump Inauguration Updates : डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शपथ ग्रहण को लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘वाशिंगटन, डी.सी. के लिए मौसम पूर्वानुमान ठीक नहीं है. यहां का टेंपरेचर काफी नीचे जाने वाला है. आर्कटिक तूफान की वजह से मौसम में बदलाव दिख रहा है. मैं नहीं चाहता कि इससे लोग प्रभावित हों. इसलिए, मैंने प्रेयर और अन्य भाषणों के अलावा इनॉग्रेशन स्पीच भी यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल में देने के निर्देश दिए हैं.’ अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं.

1985 के बाद पहली बार देखने को मिलेगा ऐसा

पिछली बार जब डोनाल्ड ट्रंप शपथ ले रहे थे, तो उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि साल 1985 में शपथ ग्रहण समारोह को भीतर आयोजित किया गया था. उस वक्त भीषण ठंड पड़ रही थी. 1985 में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह में ये देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें : Donald Trump Oath Ceremony : डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे एस जयशंकर

अमेरिकी राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह कहां देख सकेंगे?

डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी 2025 को होने वाले समारोह को यदि आप देखना चाहते हैं तो ये आपको-एनबीसी, सीएनएन, एबीसी, सीबीएस, फॉक्स न्यूज, सीएसपीएन सहित सभी प्रमुख टीवी न्यूज चैनल पर प्रसारित होगा.

कैसे मिलेगा ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का टिकट?

सरकार की ओर से कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए टिकट सीमित हैं. ये केवल कांग्रेस के सदस्यों के माध्यम से ही मिलेंगे. USA.gov के अनुसार, “टिकट निःशुल्क हैं. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह को यूएस कैपिटल के मैदान में व्यक्तिगत रूप से देख सकते हैं.”

ट्रंप के शपथ ग्रहण में किन नेताओं को किया गया आमंत्रित ?

अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं की मौजूदगी नजर आएगी. खबरों की मानें तो, ट्रंप की टीम ने अब तक चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और अल साल्वाडोर के नेता नायब बुकेले को इस समारोह में आमंत्रित किया है. शी जिनपिंग द्वारा अपने प्रतिनिधित्व के लिए एक उच्च-स्तरीय दूत भेजने की संभावना है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी जाएंगे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel