22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान का बंद हो सकता है दाना पानी, ट्रंप के रुख से बढ़ी पड़ोसी देश की चिंता

Donald Trump On Pakistan: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की चिंताएं बढ़ने वाली हैं. अमेरिका पाकिस्तान का दाना पनि बंद कर सकता है.

Donald Trump On Pakistan: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के दिन अब लदने वाले हैं. एक तरफ पाकिस्तान अमेरिका से लगातार आतंकवाद को खत्म करने लिए फंड लेता है तो वहीं आईएसआई पाकिस्तान में आतंकी गुट को सपोर्ट करते आया है. लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख बदल गया है. पाकिस्तान के दक्षिण एशिया देशों में जेहादी दखल अब खत्म होने वाली है.

ट्रंप लेते है तुरंत फैसला

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन ले सकते हैं. अगर ट्रंप के पिछले रिकॉर्ड को देखें तो उनके राष्ट्रपति रहते ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को अमेरिका ने मार गिराया था. पाकिस्तान अब अगर आतंकवाद पर नियंत्रण नहीं करता है तो उसके लिए ये खतरे की घंटी है. अगर पाकिस्तान अपना पैर बांग्लादेश में पसारता है तो आने वाले समय में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

बांग्लादेश में बढ़ रहा कटरपंथियों का प्रभाव

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही लगातार कट्टरपंथीयों का प्रभाव बढ़ते जा रहा है. दुनिया भर में यह चर्चा है कि बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरता बढ़ते जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप इस तरह की चीजों के खिलाफ रहते हैं. अमेरिका जल्द ही आर्थिक तौर पर पाकिस्तान को चोट दे सकता है. अमेरिका पाकिस्तान की हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए है. पाकिस्तान पर कोई बड़ा प्रतिबंद लगाया जा सकता है.

ट्रंप ने वापसी के साथ ही अपनाया था पाकिस्तान पर सख्त रुख

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में ही एक महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेश जारी करते हुए 90 दिनों के लिए सभी देशों को दी जाने वाली सहायता पर रोक लगा दी है. इस आदेश का प्रभाव अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) द्वारा दी जाने वाली अरबों डॉलर की फंडिंग पर पड़ेगा, जो विकास कार्यों और मानवीय सहायता के लिए विभिन्न देशों को प्रदान की जाती है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel