Ceasefire: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उच्चस्तरीय बैठक करने वाले हैं. इस बैठक का उद्देश्य गाजा और इजरायल के बीच युद्धविराम, बंधकों की रिहाई और युद्ध खत्म करने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करना है. इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच वॉशिंगटन में हुई बातचीत के बाद इस बैठक का ऐलान किया गया.
व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गाजा और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. लेविट ने कहा कि ट्रंप गाजा में युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. यह अभी के लिए डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता है. आगे वह कहती हैं कि इजरायल और गाजा के युद्ध प्रभावित इलाकों से आ रही तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं. राष्ट्रपति अब इस संघर्ष को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं. लेविट ने जानकारी देते हुए बताया है कि व्हाइट हाउस लगातार इजरायली नेताओं के साथ संपर्क में है. उम्मीद की जा रही है कि इजरायल और गाजा के बीच भी जल्द युद्धविराम लग सकता है. डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही अपने एक बयान में कहा था कि दोनों देशों के बीच अगले सप्ताह तक युद्धविराम लग सकता है.
ईरान-इजरायल युद्धविराम
बताया दें कि यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच चल रहे जंग पर विराम लगाने की घोषणा की थी. ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चले संघर्ष को ट्रंप द्वारा ईरान पर किए गए हमले के एक दिन बाद रोक दिया गया था. डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट कर दिया था. इस हमले के अगले ही दिन डोनाल्ड ट्रंप ने बताया था कि दोनों देशों के बीच युद्धविराम लग गया है.
यह भी पढ़े: PM Modi Tweet: पीएम मोदी के ट्वीट से परेशान हुए यूजर्स, प्रधानमंत्री के पोस्ट में छिपा है बड़ा संदेश