24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत पाक सीजफायर पर राष्ट्रपति ट्रंप का यू टर्न, कहा- मैंने मध्यस्थता नहीं कराई लेकिन…

Donald Trump on india Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव में भले ही मध्यस्थता न की हो, लेकिन उन्होंने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि इसमें उन्होंने मदद का थी.

Donald Trump on India Pakistan Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पाकिस्तान सीज फायर पर अपने पुराने बयान से यू टर्न ले लिया है. भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर अपनी भूमिका को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भले ही मध्यस्थता नहीं की लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव को शांत करने में मदद की. ट्रंप ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि वह सीधे तौर पर यह नहीं कहना चाहते कि उन्होंने मध्यस्थता की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कतर के दोहा से यह बात कही है.  

ट्रंप ने क्या कहा?

कतर के दोहा में ट्रंप ने अपने एक भाषण में कहा ‘मैं यह नहीं कहना चाहता कि मैंने ऐसा किया, लेकिन मैंने पिछले सप्ताह पाकिस्तान और भारत के बीच समस्या को सुलझाने में निश्चित रूप से मदद की, जो अधिक से अधिक शत्रुतापूर्ण होती जा रही थी, और अचानक, आप एक अलग प्रकार की मिसाइलों को देखना शुरू कर देंगे, और हमने इसे सुलझा लिया. मुझे उम्मीद है कि मैं यहां से बाहर नहीं निकालूंगा और दो दिन बाद पता चलेगा कि यह सुलझा नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सुलझा है, और हमने उनसे व्यापार के बारे में बात की. चलो व्यापार करते हैं, और पाकिस्तान इससे बहुत खुश था, और भारत इससे बहुत खुश था, और मुझे लगता है कि वे रास्ते पर हैं.”

‘1000 साल से भारत और पाकिस्तान में जंग’!- डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा “वे लगभग 1000 सालों से पूरी ईमानदारी से लड़ रहे हैं. इसलिए मैंने कहा आप जानते हैं मैं इसे सुलझा सकता हूं. मैं इसे सुलझा सकता हूं; मुझे इसे सुलझाने दो, और चलो उन सभी को एक साथ लाते हैं. आप लगभग 1000 सालों से कितने समय से लड़ रहे हैं? मुझे सुलझाने के बारे में निश्चित नहीं है. यह एक कठिन काम है एक. वे लंबे समय से लड़ रहे हैं. यह वास्तव में नियंत्रण से बाहर होने जा रहा था.”

सीजफायर को लेकर सबसे पहले ट्रंप ने किया था ट्वीट

भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को युद्ध विराम की घोषणा की थी. इसकी जानकारी सबसे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अपने ट्वीट में ट्रंप ने कहा था ‘मैं यह घोषणा करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहा हूं कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम पर सहमति जताई है. दोनों देशों को सामान्य समझदारी और श्रेष्ठ बुद्धिमत्ता का परिचय देने के लिए बधाई.’

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने लिया था एक्शन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान के कुछ इलाकों पर बने आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान लगातार  मिसाइल और ड्रोन स्ट्राइक किया था हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी हथियारों को अपने एय़र डिफेंस सिस्टम से रास्ते में ही मार गिराया था. 

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel