America Gold Card: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई ‘गोल्ड कार्ड’ स्कीम की घोषणा की है. जिसका मकसद प्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता हासिल करने में सहूलियत प्रदान करना होगा. इस योजना के तहत, प्रवासी 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 43 करोड़ भारतीय रुपये) का भुगतान करके इस खास गोल्ड कार्ड को प्राप्त कर सकेंगे. यह कार्ड, ग्रीन कार्ड का एक प्रीमियम वर्जन होगा, जो न केवल ग्रीन कार्ड की सुविधाओं को प्रदान करेगा, बल्कि कुछ अतिरिक्त लाभ भी देगा.
ओवल ऑफिस में वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के साथ कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा, “हम एक गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं. इस कार्ड की कीमत लगभग 5 मिलियन डॉलर होगी और यह आपको ग्रीन कार्ड की सुविधाओं के साथ-साथ अन्य लाभ भी प्रदान करेगा.” उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना की शुरुआत दो हफ्ते में हो जाएगी.
EB-5 कार्यक्रम का अंत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह गोल्ड कार्ड पहल मौजूदा EB-5 कार्यक्रम की जगह ले सकती है. EB-5 कार्यक्रम के तहत प्रवासी निवेशक अमेरिकी व्यवसायों में निवेश करके ग्रीन कार्ड प्राप्त करते थे. वाणिज्य सचिव लुटनिक ने बताया कि ‘गोल्ड कार्ड’ के लिए धन सीधे अमेरिकी सरकार को जाएगा और EB-5 कार्यक्रम को समाप्त कर दिया जाएगा.
कैसे मिलेगा गोल्ड कार्ड
ट्रंप ने कहा कि इस योजना के तहत अमीर लोग गोल्ड कार्ड खरीदकर अमेरिका में आएंगे. वे सफल और संपन्न होंगे, और इससे न केवल देश को टैक्स के रूप में आय प्राप्त होगी, बल्कि वे रोजगार भी सृजित करेंगे. हालांकि, इस कार्यक्रम को कैसे लागू किया जाएगा, इस पर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इससे अमेरिकी व्यवसायों को फायदा हो सकता है, जबकि कुछ ने इसके सामाजिक और नैतिक पहलुओं पर सवाल उठाए हैं.