23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Donald Trump Tariff: कनाडा, चीन और मेक्सिको ने अमेरिका पर तरेरी आंख, ट्रंप के टैरिफ पर छिड़ सकती है जंग

Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के नये राष्ट्रपति बने हैं. तब से कड़े-कड़े फैसले ले रहे हैं. उनके एक्शन से दुनिया के कई देश प्रभावित हो रहे हैं. ट्रंप ने अब ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे कनाडा, चीन और मेक्सिको के साथ अमेरिका के व्यापारिक संबंध पर असर पड़ सकते हैं.

Donald Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने का फैसला लिया है. जिसके बाद चीन, मेक्सिको और कनाडा ने अमेरिका पर पलटवार किया है. तीनों देशों ने अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करने का फैसला लिया है. नये ट्रैफिक लागू करने के ट्रंप के फैसले के बाद व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई है.

ट्रंप ने आर्थिक आपातकाल की घोषणा की

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से सभी आयात पर 10 प्रतिशत, मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की है. कनाडा से तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली पर 10 प्रतिशत की दर से कर लगाने का फैसला लिया गया है. अब अगर ये देश भी जवाबी शुल्क लगाते हैं, तो अमेरिका के पास इन दरों को और बढ़ाने का विकल्प होगा. इससे स्थिति और भी खराब हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Trade War : डोनाल्ड ट्रंप ने रुला दिया कनाडा को? ग्लोबल इकोनॉमी होगी उथल-पुथल

कनाडा ने अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का लिया फैसला

ट्रंप के फैसले पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कड़े लहजे में कहा, उनका देश शराब और फलों सहित 155 अरब डॉलर तक के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएगा.

मेक्सिको ने भी जवाबी शुल्क लगाने का लिया फैसला

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने भी जवाबी शुल्क लगाने का आदेश दिया है. चीन ने ट्रंप की कार्रवाई पर WTO में मामला दायर करने का फैसला लिया है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel