24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Donald Trump Victory: डोनाल्ड ट्रंप को व्लादिमीर पुतिन ने क्यों नहीं दी बधाई? क्रेमलिन का आया बड़ा बयान

Donald Trump Victory: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दूसरी बार देश के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की. ट्रंप की जीत को ऐतिहासिक बताया जा रहा है. ट्रंप ने कड़े चुनावी मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को आसानी से हरा दिया. धमाकेदार जीत के बाद ट्रंप को लगातार बधाई मिल रहे हैं. हालांकि रूसी राष्ट्रपति ने उन्हें बधाई नहीं दी.

Donald Trump Victory: अमेरिका चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपनी जीत की घोषणा भी कर दी है. उन्होंने चुनाव में अबतक 277 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं, जबकि प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को केवल 224 वोट ही मिले हैं. धमाकेदार जीत के बाद ट्रंप को लगातार बधाई दी जा रही है. पीएम मोदी से लेकर विश्व के कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है. लेकिन इस सूची में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम शामिल नहीं है.

व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप को क्यों नहीं दी बधाई?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई नहीं दी. उन्होंने कहा, अब बधाई के लिए वो इंतजार करेंगे. क्रेमिलन (रूसी राष्ट्रपति भवन) ने बयान जारी कर बताया, पुतिन ने कहा, ट्रंप की नीतिओं को देखने के बाद ही उन्हें बधाई दी जाएगी. उन्होंने कहा, ट्रंप को पहले परखा जाएगा, फिर बधाई के बारे में सोचेंगे.

Also Read: America Election Result: डोनाल्ड ट्रंप की धमाकेदार जीत, वैश्विक नेताओं ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप को दी बधाई

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मुझे सितंबर में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई शानदार मुलाकात याद है, जब हमने यूक्रेन-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी, विजय योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूस के आक्रामण को समाप्त करने के तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा की थी. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन पारस्परिक रूप से लाभकारी राजनीतिक और आर्थिक सहयोग विकसित करने में दिलचस्पी रखता है, जिससे हमारे दोनों देशों को फायदा होगा. उन्होंने कहा, हम राष्ट्रपति ट्रंप के निर्णायक नेतृत्व के तहत एक मजबूत अमेरिकी युग की आशा करते हैं. जेलेंस्की ने कहा, मैं वैश्विक मामलों में शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से शांति स्थापना के दृष्टिकोण के प्रति राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. यह बिल्कुल वही सिद्धांत है, जो यूक्रेन में व्यावहारिक रूप से शांति कायम कर सकता है. मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर इसे क्रियान्वित करेंगे.

Also Read: Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने मारी बाजी बनेंगे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, जानिए ‘असंभव को संभव’ कैसे बनाया

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel