24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Donald Trump Video : झगड़ालू ट्रंप का एक और वीडियो आया सामने, चिल्लाते दिखे इस देश के राष्ट्रपति पर

Donald Trump Video : 19 मई को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा वॉशिंगटन पहुंचे ताकि अफ्रीका-अमेरिका संबंधों को मजबूत किया जा सके. लेकिन व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने अचानक नस्लवाद के मुद्दे पर रामफोसा को घेर लिया, जिससे माहौल गंभीर हो गया. इसका वीडियो सामने आया है.

Donald Trump Video : व्हाइट हाउस में एक बार फिर इतिहास दोहराया गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बीच तीखी बहस देखें को मिली. यह टकराव ठीक वैसा ही था जैसा कुछ महीने पहले ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच देखने को मिला था. ताजा वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा 19 मई को वॉशिंगटन पहुंचे थे, ताकि अफ्रीका-अमेरिका संबंधों को मजबूत किया जा सके. लेकिन व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान ट्रंप ने बातचीत का रुख बदला और उन्हें अचानक नस्लवाद के मुद्दे पर घेर लिया. देखें वीडियो.

वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों का नरसंहार हो रहा है. इस दौरान वे मूकदर्शक बने हुए हैं. रामफोसा ने जैसे ही इस आरोप को खारिज करना शुरू किया, ट्रंप ने एक वीडियो दिखाया. इसमें हजारों श्वेत किसानों की हत्या का दावा किया गया.

Death, Death…ट्रंप चिल्लाए

बैठक के दौरान ट्रंप ने मीडिया में छपे कुछ लेखों की कॉपियां रामफोसा को दिखाईं, यह वीडियो में साफ नजर आ रहा है. इन लेखों में अफ्रीका में श्वेत किसानों के नरसंहार का दावा किया गया था. ट्रंप ने जोर से “Death, Death…” कहा, जिससे माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया और बातचीत की दिशा बदल गई.

ट्रंप के आरोपों को रामफोसा ने किया खारिज

ट्रंप के आरोपों को रामफोसा ने खारिज किया. उन्होंने कहा कि अफ्रीका में हिंसा जरूर बढ़ी है, लेकिन इसका शिकार केवल श्वेत नहीं, बल्कि सभी जातियों और वर्गों के लोग हुए हैं. उन्होंने जोर दिया कि श्वेतों की तुलना में ज्यादा अश्वेत लोगों की हत्याएं देखने को मिलीं हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel