Dubai: दुबई के करामा इलाके में रविवार 4 मई की शाम को एक 26 वर्षीय भारतीय युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान केरल के नेदुमनगड (तिरुवनंतपुरम) की निवासी आनिमोल गिल्ड के रूप में हुई है. वह दुबई की एक निजी फाइनेंशियल कंपनी में क्रेडिट कार्ड विभाग में काम करती थी.
पुलिस के मुताबिक, आनिमोल की हत्या उसके पुरुष मित्र अबिनलाल मोहनलाल (28) ने की, जो अबू धाबी के एक निजी अस्पताल में काम करता है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भारत भागने की फिराक में था, लेकिन दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरा सिस्टम के जरिए उसकी पहचान कर ली गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अबिनलाल ने जुर्म कबूल कर लिया है.
यह घटना 4 मई की शाम करीब 4 बजे हुई, जब अबिनलाल आनिमोल से मिलने करामा स्थित उसके फ्लैट पहुंचा. बताया गया कि दोनों चाय पीने के बाद बालकनी में बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान किसी बात पर विवाद बढ़ गया. अबिन आनिमोल को कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर लिया. कुछ ही मिनटों में आनिमोल की चीखें सुनकर अन्य रूममेट्स वहां पहुंचे, लेकिन तब तक अबिन फरार हो चुका था.
इसे भी पढ़ें: अस्पतालों में तड़प रहे पाक सैनिक, हालचाल लेने पहुंचे जनरल मुनीर और मुख्यमंत्री मरियम नवाज
कमरे के अंदर आनिमोल खून से लथपथ हालत में पाई गई. उसके शरीर पर चाकू से हमले के कई निशान थे. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार, एक साल पहले अबिनलाल ही आनिमोल को दुबई लाया था. वह उससे विवाह करना चाहता था, लेकिन आनिमोल के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे और उसकी शादी कहीं और तय करना चाहते थे. शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि इसी विवाद ने हत्या का रूप ले लिया.
आनिमोल की मां कोट्टारक्करा (कोल्लम) में किराए के घर में रहती हैं. उसका अपने पिता से वर्षों पहले संबंध टूट गया था. फिलहाल आनिमोल का शव दुबई पुलिस के मॉर्चरी में रखा गया है. शव को भारत भेजने की प्रक्रिया सामाजिक कार्यकर्ता सलाम पप्पिनिश्शेरी की देखरेख में चल रही है.
इसे भी पढ़ें: भारत पर परमाणु हमला करने वाला था पाकिस्तान? विदेशमंत्री ने खोला राज