23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dubai Princess: दुबई की वो राजकुमारी? जिन्हें घोड़े से प्यार, पति को इंस्टाग्राम पर दिया तलाक, फोटो देख कहेंगे माशा अल्लाह 

Dubai Princess: दुबई की वो राजकुमारी कौन है? जिन्होंने अपने पति को इंस्टाग्राम पर तलाक दे दिया था.

Dubai Princess: दुबई के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Dubai) और शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेख माहरा बिंत मोहम्मद (King of Dubai) ने अपने पति से तलाक की घोषणा इंस्टाग्राम पर कर दी है. माहरा (Dubai Princess) ने अपने पोस्ट में लिखा, “डियर हसबैंड, चूंकि आप अपने व्यापारिक साथियों में व्यस्त हैं, इसलिए मैं हमारे तलाक की घोषणा करती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं. अपना ख्याल रखना, आपकी पूर्व पत्नी.” इस पोस्ट के बाद से वे सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं.

लंबे रिश्ते का हुआ अंत (Dubai Princess)

शेख माहरा (Dubai Princess) ने शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से अप्रैल 2023 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे. मई 2023 में शादी का सार्वजनिक समारोह हुआ था. हालांकि, अब एक साल बाद यह रिश्ता खत्म हो गया है. माहरा ने जुलाई 2024 तक अपने पति के साथ की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से हटा दी हैं.

Sheikha Mahra
Sheikha mahra

शेख माहरा के पति ने नहीं दिया कोई आधिकारिक बयान (Divorces) 

इस तलाक पर अभी तक शेख माहरा के पति या उनके पिता मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें, शेख मोहम्मद की खुद छह शादियां हो चुकी हैं और माहरा उनकी 26 संतानों में से एक हैं. माहरा की मां से भी उनका तलाक हो चुका है. शेख माहरा बिंत मोहम्मद ने अपने पति को साल 2024 जुलाई महीने में तलाक दी थी.

Sheikha Mahra Bint Mohammed
Sheikha mahra bint mohammed

शेख माहरा एक प्रभावशाली शख्सियत (Sheikha Mahra)

शेख माहरा एक सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. 2023 में उनकी अनुमानित संपत्ति 300 मिलियन डॉलर बताई गई थी. वे यूएई ही नहीं, विदेशों में भी परोपकारी और मानवतावादी कार्यों में सक्रिय रहती हैं. उन्होंने जायद यूनिवर्सिटी और अमेरिकन यूनिवर्सिटी, दुबई से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है. यह घटना शाही परिवार के निजी जीवन में झांकने का एक दुर्लभ मौका देती है, जो आमतौर पर सार्वजनिक नजरों से दूर रहता है.

Sheikh Mahra And Sheikh Mana Bin Mohammed
शेख माहरा और शेख माना बिन मोहम्मद

शेख माहरा को घोड़ों से प्यार (Instagram)

शेख मोहम्मद को घुड़दौड़ का शौक जगजाहिर है, और यही लगाव उनकी बेटी शेख माहरा में भी दिखाई देता है. माहरा को अक्सर घुड़दौड़ के आयोजनों में हिस्सा लेते और अपने पसंदीदा घोड़ों के साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा गया है. कहना गलत नहीं होगा कि शौक में बाप-बेटी एक जैसे हैं.

Sheikha Mahra Princess Of Dubai
Dubai princess: दुबई की वो राजकुमारी? जिन्हें घोड़े से प्यार, पति को इंस्टाग्राम पर दिया तलाक, फोटो देख कहेंगे माशा अल्लाह  6

इसे भी पढ़ें: चीन बड़े हमले की तैयारी में… अमेरिका ने भारत को किया सावधान

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के सुराब शहर पर बलूच विद्रोहियों ने किया कब्जा, देखें वीडियो

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel