27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Temple: बुलडोजर से गिराया गया दुर्गा मंदिर, मूर्ति तोड़ी, मचा बवाल, देखें वीडियो

Durga Temple: राजधानी ढाका में दुर्गा मंदिर पर बुलडोजर चलाने की घटना से हिंदू समुदाय में भारी गुस्सा है. रथयात्रा से एक दिन पहले हुई इस कार्रवाई के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन हुए और ‘बांग्लादेश बंद’ का आह्वान किया गया है. भारत ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी है.

Durga Temple: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के खुल्खेत इलाके में 26 जून को एक दुर्गा मंदिर को ध्वस्त किए जाने की घटना ने देश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. यह घटना रथयात्रा पर्व से महज एक दिन पहले हुई, जिसके कारण इसकी संवेदनशीलता और बढ़ गई. अब इस कार्रवाई के विरोध में शनिवार को ‘बांग्लादेश बंद’ का आह्वान किया गया है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारत सरकार का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित करना है.

मंदिर गिराने की कार्रवाई और रेलवे की सफाई (Durga Temple Demolished)

यह कार्रवाई बांग्लादेश रेलवे द्वारा की गई, जिसने दावा किया कि यह मंदिर रेलवे की जमीन पर ‘अवैध रूप से’ बनाया गया था. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मंदिर के साथ-साथ इलाके से अन्य 100 से अधिक अस्थायी दुकानों, राजनीतिक कार्यालयों और संरचनाओं को भी हटाया गया. हालांकि स्थानीय मंदिर समिति और कई चश्मदीदों ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मंदिर पर बिना किसी पूर्व सूचना के बुलडोजर चलाया गया और वहां रखी मूर्ति को भी खंडित किया गया.

मंदिर समिति के सचिव अर्जुन रॉय ने आरोप लगाया कि मंदिर पर पहले भी हमला हो चुका था. उनके मुताबिक, 23 जून की रात लगभग 500 लोगों की भीड़ ने मंदिर पर धावा बोला था, जबकि उस समय मंदिर के भीतर श्रद्धालु मौजूद थे. इस हमले के तीन दिन बाद मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया, जबकि आसपास बनी अन्य कथित अवैध संरचनाओं को नहीं छुआ गया.

इसे भी पढ़ें: मार पड़ी तो ‘डैडी’ की गोद में भागा इजरायल, ट्रंप ने किसकी बचाई जान?

देशभर में विरोध प्रदर्शन (Bangladesh)

इस घटना के बाद बांग्लादेश के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए. ढाका, चटगांव, सिलहट और बारीसाल जैसे प्रमुख शहरों के अलावा कई विश्वविद्यालय परिसरों में मानव श्रृंखलाएं बनाकर विरोध दर्ज कराया गया. प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों का कहना है कि अगर मंदिर को अवैध बताकर गिराया गया तो उसी जमीन पर बनी मस्जिदों और मदरसों को क्यों नहीं हटाया गया. इससे यह संदेश जाता है कि सरकार में कट्टरपंथी तत्व प्रभावी भूमिका में आ चुके हैं.

रेल मंत्रालय के दावे पर सवाल (Durga Temple)

रेल मंत्रालय के सलाहकार मुहम्मद फौजुल कबीर खान ने दावा किया कि मूर्ति को उचित सम्मान के साथ बालू नदी में विसर्जित किया गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि मूर्ति को तोड़ा गया और गुरुवार रात तक उसका कोई विसर्जन नहीं हुआ था.

इसे भी पढ़ें: Shefali Jariwala की मौत से 5 घंटे पहले ये काम कर रहे थे पति पराग त्यागी, तसवीर देख लगेगा सदमा

भारत की प्रतिक्रिया

भारत सरकार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि यह मंदिर चरमपंथी संगठनों के दबाव में गिराया गया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. भारत इस मुद्दे को लंबे समय से विभिन्न मंचों पर उठाता रहा है और ऐसी घटनाओं से लगातार नाराजगी जाहिर करता रहा है.

अल्पसंख्यकों की बढ़ती चिंता

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की जनसंख्या करीब 8-9% के आसपास है. हिंदू संगठनों का आरोप है कि बीते वर्षों में दुर्गा पूजा पंडालों, मंदिरों और मूर्तियों पर हमले बढ़े हैं, जिससे समुदाय में असुरक्षा की भावना बढ़ी है. ‘बांग्लादेश बंद’ का आह्वान इसी असंतोष और डर की अभिव्यक्ति के रूप में देखा जा रहा है. इस घटना ने एक बार फिर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति और धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिस पर अब अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और दबाव की संभावना भी जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Shefali Jariwala की मौत, जानें अंतिम संस्कार के हिंदू अनुष्ठानों में महत्वपूर्ण मंत्र और धार्मिक विधियां

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel